IND vs AUS: देवदत्त पडिक्कल के '0' ने करा दी बेइज्जती, 32 साल से जो नहीं हुआ था, कर दिया वो खराब काम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमजोर साबित हुई। अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसी के साथ उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो 32 सालों से नहीं हुआ था। पडिक्कल दूसरी पारी में बेहतर करना चाहेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टीम में जगह दी है। लेकिन पडिक्कल ने फैसले को सही नहीं ठहराया और पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए। इसी के साथ उन्होंने एक अनचाहा 32 साल का सूखा खत्म कर दिया।
पडिक्कल का ये दूसरा ही टेस्ट मैच है। इससे पहले उन्होंने इसी साल धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में पडिक्कल का ये पहला टेस्ट है। वह इंडिया-ए की तरफ से यहां खेले थे और रन भी किए थे लेकिन पर्थ टेस्ट की पहली पारी में तो उनका बल्ला जंग खा गया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट ने खड़ा किया विवाद, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेईमानी का आरोप
32 साल बाद हुआ ऐसा
पडिक्कल ने कुल 23 गेंदें खेलीं लेकिन खाता नहीं खोल पाए। ये 1992 के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे लंबा डक यानी शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है। तब के बाद से कोई भी भारतीय बल्लेबाज इतनी गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट नहीं हुए। हालांकि, भारत के लिए टेस्ट में सबसे लंबे डक का रिकॉर्ड संजय मांजरेकर के नाम है। मांजरेकर ने डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 गेंदों का डक किया था। यानी वह 25 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए थे और आउट हो गए थे।
इसके बाद पडिक्कल ही हैं जिन्होंने इतनी ज्यादा गेंदें खेलने के बाद भी रन नहीं बनाए और आउट हो गए। वह गिल की जगह नंबर-3 पर आए थे। ये नंबर टेस्ट टीम में काफी अहम है। लेकिन पडिक्कल इस अहम नंबर पर कोई अहम काम नहीं कर सके।
Longest ducks by Indian No.3s (balls faced):
— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) November 22, 2024
25 Sanjay Manjrekar, Durban 1991-92
23 Devdutt Padikkal, Perth 2024-25
दूसरी पारी में उम्मीद
पडिक्कल ने अपने टेस्ट डेब्यू में 65 रनों की पारी खेली थी। लेकिन वह इस फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में जारी नहीं रख पाए। इंडिया-ए से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहले अनऑफिशयल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 88 रन बनाए थे। गिल जब चोटिल हुए तो पडिक्कल को भारत रवाना नहीं होने दिया गया और ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया। पहली पारी में फेल होने वाले पडिक्कल दूसरी पारी में कमाल करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'ये गलती नहीं करनी थी यशस्वी', जिसकी उम्मीद नहीं थी वही कर गए जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में फीकी शुरुआत