IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के 'पंजे' ने ऑस्ट्रेलिया में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, कपिल देव की लिस्ट में हुए शामिल
पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढा दिया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लिए हैं। इसी के साथ बुमराह ने खास लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया है। वह कपिल देव अनिल कुंबले बिशन सिंह बेदी मोहम्मद शमी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से मेजबान टीम की कमर तोड़ दी है। पहली पारी में बुमराह ने फाइव विकेट हॉल लिया और इसी के साथ वो इतिहास भी रच गए। बुमराह एक खास लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।
बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वानी और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया। दूसरे दिन अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट कर दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: हर्षित राणा के बाउंसर से डर गए मिचेल स्टार्क, बीच मैदान पर दे डाली धमकी, देखें Video
कपिल देव की लिस्ट में शामिल
कैरी का विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने कपिल देव की खास लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक से ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ये काम अभी तक सिर्फ कपिल देव और मोहम्मद शमी ने किया था। बुमराह भी अब इस लिस्ट में आ गए हैं। वहीं वह पर्थ में विकेट लेने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में भी आ गए हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में बिशन सिंह बेदी, अनील कुंबले का नाम था।
बुमराह पर्थ में पांच विकेट लेने वाले मेहमान टीम के दूसरे ही कप्तान हैं। उनसे पहले भी एक भारतीय ने ये काम किया था। अनिल कुंबले ने साल 2007 में पर्थ में बतौर भारतीय कप्तान फाइव विकेट हॉल लिया था।Indian pacers to take multiple 5-wicket hauls in Tests in Australia :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) November 23, 2024
Kapil Dev
Mohammed Shami
Jasprit Bumrah (joins today)#AUSvIND #BGT2024
Visiting captains to take Test 5-fers in Australia in the 21st century :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) November 23, 2024
Anil Kumble 🇮🇳 at Melbourne, 2007
Jasprit Bumrah 🇮🇳 at Perth, today#AUSvIND #BGT2024
संभाली जिम्मेदारी
भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज में टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भविष्य दांव पर लगा है। लेकिन पर्थ टेस्ट मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं हैं। वह अपने बेटे के जन्म के कारण भारत में ही हैं। ऐसे में बुमराह को टीम की कप्तानी करनी पड़ी। बुमराह ने इस जिम्मेदारी को अभी तक बखूबी निभाया है और आगे से टीम का नेतृत्व किया है।
यह भी पढ़ें- KL Rahul आउट या नॉटआउट? सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, फैंस का अंपायर के खिलाफ हल्ला-बोल