Move to Jagran APP

Glenn Maxwell IPL Salary: RCB ने नहीं दिया कोई भाव, फिर हुआ तगड़ा घाटा; डेब्यू सीजन से भी कम हुई मैक्सवेल की सैलरी

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) मेगा नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे जहां उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स और सीएसके की टीम ने दिलचस्पी दिखाई लेकिन अंत में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने बाजी मारी और उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। बता दें कि मैक्सवेल IPL ऑक्शन 2025 में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरे थे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 24 Nov 2024 09:11 PM (IST)
Hero Image
Glenn Maxwell को RCB ने ठुकराया तो पुरानी फ्रेंचाइजी Punjab Kings ने गले लगाया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Glenn Maxwell IPL 2025 Sold Price: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा। ग्लेन मैक्सवेल को ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम ने रिलीज कर दिया था।

इसके बाद वह मेगा नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, जहां उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और सीएसके की टीम ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने बाजी मारी और उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।

बता दें कि मैक्सवेल IPL ऑक्शन 2025 में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरे थे, जिन्हें बेस प्राइस से दोगुनी रकम तो मिली, लेकिन पिछले सीजन की तुलना में तगड़ा घाटा हुआ।

Glenn Maxwell को RCB ने ठुकराया तो पुरानी फ्रेंचाइजी Punjab Kings ने गले लगाया

दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान करते हुए टीम को मुश्किल स्थिति में बाहर निकालने का काम करते हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम ने भले ही उन्हें रिटेन नहीं किया, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियों के बीच विडिंग वॉर देखने को मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सबसे पहले 2 करोड़ की बोली से शुरुआत की, फिर पंजाब किंग्स की टीम 2.20 करोड़ के साथ बिडिंग वॉर में उतरी। सीएसके की टीम 2.80 करोड़ रुपये के साथ आई और पंजाब किंग्स के साथ उनके बीच जंग देखने को मिली। अंत में 4.20 करोड़ रुपये में प्रीति जिंटा की टीम ने उन्हें खरीद लिया।

यह भी पढ़ें: SRH squad for IPL 2025 Live: 11.25 करोड़ रुपये में ईशान किशन को खरीदा, दो स्पिनर्स खरीदे, अब ऐसा है SRH का स्‍क्‍वाड

Glenn Maxwell की IPL Earnings

  • 2012 डेब्यू IPL सीजन- दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स)
  • 2014- पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपये
  • 2015-6 करोड़ रुपये (PBKS)
  • 2016- 6 करोड़ रुपये (PBKS)
  • 2017- 6 करोड़ रुपये (PBKS)
  • 2018- 9 करोड़ रुपये (DC)
  • 2021- आरसीबी (14.25 करोड़ रुपये) में खरीदा
  • 2022- 11 करोड़ रुपये (RCB ने रिटेन)
  • 2023- 11 करोड़ रुपये (RCB)
  • 2024- 11 करोड़ रुपये (RCB)

Glenn Maxwell का आईपीएल करियर

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में 2012 में डेब्यू किया था। दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें पहले खरीदा था। डेब्यू सीजन में ग्लेन को दो मैच खेलने का मौका मिला था, जहां बल्ले से 6 रन और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1 विकेट लिया था।

साल 2013 आईपीएल सीजन भी उनके लिए कुछ खास नहीं रहा, जहां उन्हें तीन मैच खेलने को मिले थे। साल 2014 से उन्होंने ऐसी रफ्तार पकड़ी जो फिर खत्म होने का नाम नहीं ली। साल 2014 में पंजाब किंग्स ने उन्हें ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था और वह सीजन उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा।

ग्लेन ने साल 2014 आईपीएल में 16 मैच खेलते हुए बल्ले से 552 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में एक विकेट लिया था। फिर साल 2021 में आरसीबी की टीम ने उन्हें खरीदा और आईपीएल 2024 में उन्होंने 10 मैच खेलते हुए बल्ले से 54 रन बनाए, जबकि 6 विकेट चटकाए।