Move to Jagran APP

IPL 2025 Auction में 3 दिन बाकी.... नीलामी से पहले जानिए किसके पर्स में है कितना पैसा?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी 10 टीमों ने नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होना है जिसके लिए 574 प्लेयर्स को शॉट लिस्ट किया गया है जिसमें 366 भारतीय खिलाड़ी और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन इनमें से केवल 204 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 21 Nov 2024 02:21 PM (IST)
Hero Image
IPL Auction Rules: आईपीएल ऑक्शन के नियम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Auction Rules: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का बिगुल बज चुका है। 3 दिन बाद यानी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होना है, जिसके लिए 574 प्लेयर्स को शॉट लिस्ट किया गया है, जिसमें 366 भारतीय खिलाड़ी और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन इनमें से केवल 204 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं।

बता दें कि आईपीएल 2025 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी और हर एक टीम के स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। ऐसे में ऑक्शन 2025 से पहले आइए जानते हैं आईपीएल नीलामी से जुड़े नियम।

IPL Auction Rules: आईपीएल ऑक्शन के नियम

  • RTM (राइट टू मैच) कार्ड- आईपीएल ऑक्शन में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल होता है, जिसमें किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाले का मिलान कर उसे अपनी टीम में बनाए रख सकते हैं। जैसे कि केएल राहुल पर अगर सबसे ऊंची बोली लगाती है और बाकी टीमें उन पर बोली नहीं लगातीं तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उन्हें RTM कार्ड का इस्तेमाल कर अपनी टीम में रख सकती है। हालांकि, इसकी संभावना कम है कि केएल राहुल एसएसजी द्वारा खरीदे जाएंगे।
  • आईपीएल 2025 ऑक्शन में हर टीम के पास ज्यादा से ज्यादा 6 RTM कार्ड का उपयोग करने का विकल्प होगा। अगर किसी फ्रेंचाइजी ने 4 प्लेयर्स को रिटेन किया है, तो उसके पास मेगा ऑक्शन के दौरान 2 RTM कार्ड होंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: जेद्दा में होगा 574 प्‍लेयर की किस्‍मत का फैसला, एक क्लिक में पाएं ऑक्‍शन की पूरी जानकारी

IPL Auction 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम होगा लागू?

बीसीसीआई ने 2025-27 तक के लिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बरकरार रखा है। टीम केवल पारी के 14वें ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकती है। इस रूल के तहत एक प्लेयर को बाहर जाना होता है और उसकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर मैदान में आता है। प्लेइंग 11 में से एक खिलाड़ी को बदलने की अनुमति को इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है।

IPL Auction 2025 Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं आईपीएल ऑक्शन का लाइव प्रसारण?

आईपीएल 2025 ऑक्शन का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटर्व पर देखा जा सकेगा, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी।

IPL 2025 Auction Remaining Purse- टोटल 120 करोड़ रुपये

1. राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ रुपये बाकी ( रिटेन किए कुल 6 खिलाड़ी)

2.सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

3. मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

4. कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 6 खिलाड़ी)

5. चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

6.लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

7. गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ रुपये बाकी ( रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

8.दिल्ली कैपिटल्स- 76.25 करोड़ रुपये ( रिटेन किए 4 खिलाड़ी)

9. आरसीबी- 83 करोड़ रुपये ( रिटेन किए 3 खिलाड़ी)

10. पंजाब किंग्स 110.5 करोड़ रुपये (रिटेन किए 2 खिलाड़ी)