2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले Arshdeep Singh बने IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय प्लेयर, PBKS ने RTM का किया उपयोग
Arshdeep Singh IPL 2025 Mega Auction अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अपने साथ फिर से जोड़ा। कभी लाख रुपये से आईपीएल में एंट्री करने वाले अर्शदीप सिंह को आज पंजाब किंग्स की टीम ने 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर फिर से अपने साथ शामिल किया। अर्शदीप सिंह 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेहनत करने वालों की हार नहीं होती। अगर आप में कुछ पाने का जज्बा है तो सफलता एक-न-एक दिन आपके कदम खुद चूमती है। ऐसा ही पंजाब में जन्मे अर्शदीप सिंह के साथ हुआ, जिनकी किस्मत आईपीएल से बदली।
कभी क्रिकेट सीखने के लिए अर्शदीप सिंह साइकल या बस से मीलों दूर का सफर तय करना पड़ता है, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने दमदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया।
अब आईपीएल 2025 ऑक्शन में अर्शदीप सिंह पर करोड़ों की बोली लगी। कभी लाख रुपये से आईपीएल में एंट्री करने वाले अर्शदीप सिंह को आज पंजाब किंग्स की टीम ने 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर फिर से अपने साथ शामिल किया।
Arshdeep Singh को PBKS ने RTM कार्ड से बनाया मालमाला
अर्शदीप को आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और सीएसके की टीम ने दिलचस्पी दिखाई। फिर बाद में सीएसके ने खुद को दरकिनारे किया और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बिडिंग में कूदी। इसके बाद आरसीबी की टीम ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ऑक्शन में एंट्री की और फिर देखते-देखते राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अर्शदीप को खरीदने के लिए तगड़ी बोली लगाई।
जैसे ही अर्शदीप सिंह को गुजरात टाइटंस ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदने का मन बनाया। फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13.75 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई।
यह भी पढ़ें: PBKS squad for IPL 2025 Live: अर्शदीप बने बिकने वाले पहले खिलाड़ी, पंजाब ने 18 करोड़ में आरटीएम से खरीदा
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें खरीदने के लिए 15.50 करोड़ रुपये में अंत में खरीदने की रुचि दिखाई और फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 15.75 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदना चाहा, लेकिन यहां पंजाब किंग्स की टीम ने RTM कार्ड का उपयोग करते हुए 18 करोड़ रुपये में फिर से अपनी टीम में खरीदा।
Arshdeep Singh को IPL 2025 Mega Auction में Punjab Kings ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा
साल 2019 में पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को महज 20 लाख रुपये में खरीदा था। पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने हर किसी को अपने प्रदर्शन से इंप्रेस किया। पहले आईपीएल सीजन में उन्होंने 3 मैच खेलते हुए 3 विकेट लिए।2020 आईपीएल सीजन में अर्शदीप को 8 मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 9 विकेट झटके थे। 2021 में उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 18 विकेट लिए। साल 2022 में 10 विकेट, 2023 सीजन में 17 विकेट और साल 2024 आईपीएल में कुल 19 विकेट लिए। इतने दमदार प्रदर्शन के बावजूद पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2025 से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया, लेकिन ऑक्शन में RTM कार्ड का उपयोग कर उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपने साथ फिर से जोड़ा। अर्शदीप सिंह इस तरह आईपीएल इतिहास में (18 करोड़ रुपये ) सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय प्लेयर बने।यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: पंजाब किंग्स का पर्स है सबसे मजबूत, नीलामी में जमकर लुटाएगी पैसे; पोंटिंग के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ीArshdeep Singh IPL 2025 Auction
- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
- सोल्ड प्राइस-18 करोड़ रुपये
- पिछले ऑक्शन में कितने में बिके थे- 12 लाख रुपये