IPL 2025, David Miller: 'किलर मिलर' को मिली नई टीम, अब लखनऊ की टीम में आएंगे नजर, जानिए कितनी मिली कीमत
डेविड मिलर वो बल्लेबाज है जिसे टी20 में हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहती है। मिलर अपनी तूफानी बैटिंग से कहीं से भी मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। बीते तीन सीजन गुजरात टाइटंस के लिए मिलर ने ये काम बखूबी करके दिखाया है। हालांकि इसके बाद भी गुजरात ने उन्हें रिटेन नहीं किया जिसे देख काफी हैरानी हुई थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 में हर टीम को ऐसे खिलाड़ी चाहिए होते हैं जो चंद मिनटों में मैच का पासा पलट दें और ऐसे खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम आता ही है। मिलर की तूफानी बल्लेबाजी का हल्ला आईपीएल में भी खूब मचा है और यही कारण है कि IPL 2025 Mega Auction में मिलर का नाम जब आया तो फ्रेंचाइजियों में जमकर जंग हुई। मिलर को लेकर आखिरी बाजी मारी लखनऊ सुपर जायंट्स ने। यानी मिलर इस बार नई टीम के लिए खेलेंगे और ये उनकी आईपीएल की चौथी टीम होगी।
डेविड मिलर के लिए दिल्ली और आरसीबी ने शुरू से ही लड़ाई लड़ी। इस बीच लखनऊ की एंट्री हुई और 7.50 करोड़ में लखनऊ ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। मिलर के लिए लखनऊ ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा। यह भी पढ़ें- IPL Auction 2025 LIVE: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
गुजरात को बनाया चैंपियन
गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में आईपीएल में कदम रखा था। इस टीम ने मिलर को नीलामी में खरीदा। मिलर को इसलिए खरीदा गया था कि वह फिनिशर का रोल निभाएं और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को मैच जिताएं। तीन साल तक मिलर ने गुजरात के लिए यही किया। इन तीन साल में मिलर ने गुजरात को कई ऐसे मैच जिताकर दिए जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। गुजरात ने पहले ही सीजन में खिताब जीता तो इसमें बहुत बड़ा रोल मिलर का भी रहा था।
आईपीएल-2025 की नीलामी से पहले मिलर को गुजरात ने रिटेन नहीं किया तो ये देख काफी हैरानी हुई। मिलर जब नीलामी में उतरे तो फिर फ्रेंचाइजियों में जंग शुरू हो गई। हर कोई इस तूफानी फिनिशर को अपने साथ जोड़ना चाहता था।