IPL Auction 2025 LIVE: 577 खिलाड़ियों की किस्मत को आज होगा फैसला, जेद्दा में सज गया है स्टेज
IPL Auction 2025 LIVE: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का स्टेज सज चुका है। 577 खिलाड़ियों पर लगने वाली बोली का आज पहला दिन है। आईपीएल की 10 टीमें अपने-अपने स्क्वाड को पूरा करने के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया है।
IPL Auction 2025 LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आज पहला दिन है। सऊदी अरब के जेद्दा में यह ऑक्शन आयोजित किया गया है। नीलामी में भारत समेत विभिन्न देशों के 577 खिलाड़ी शामिल किये गये हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट की 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया।
मेगा ऑक्शन में शामिल 577 खिलाड़ियों में 12 मार्की खिलाड़ी शामिल हैं। जिन्हें दो सेटों में बांटा गया है। मार्की प्लेयर्स को मेगा नीलामी में सबसे पहले लाया जाएगा। इसके बाद अन्य कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी।
IPL Auction 2025 LIVE: किसके पास है सबसे ज्याद पर्स
इस नीलामी में सबसे कम खिलाड़ी पंजाब किंग्स ने रिटेन किए हैं। इसी कारण उसके पास सबसे ज्यादा पर्स है। पंजाब के पास 110.50 करोड़ रुपये का पर्स है।
IPL Auction 2025 LIVE: देशी या विदेशी, किसके हिस्से आएगा सबसे महंगे खिलाड़ी का तमगा
इस नीलामी में एक से एक दिग्गज उतर रहे हैं। ऐसे में मिचेल स्टार्क के आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के रिकॉर्ड को खतरा है। देखना होगा कि उनका ये रिकॉर्ड भारत का ही कोई खिलाड़ी तोड़ता है या फिर कोई विदेशी खिलाड़ी तोड़ता है। पंत, केएल राहुल से स्टार्क के रिकॉर्ड को सबसे ज्यादा खतरा है।
IPL Auction 2025 LIVE: कोलकाता ने इन खिलाड़ियों को रिटेन
केकेआर द्वारा रिटेन खिलाड़ी
रिंकू सिंह- 13 करोड़ रुपये.
वरुण चक्रवर्ती- 12 करोड़ रुपये.
सुनील नरेन - 12 करोड़ रुपये.
आंद्रे रसेल - 12 करोड़ रुपये.
हर्षित राणा- 4 करोड़ रुप
IPL Auction 2025 LIVE: पंजाब के रिटेन खिलाड़ी
पंजाब ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
शशांक सिंह- 5.5 करोड़ रुपये
प्रभसिमरन सिंह- 4 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 LIVE: आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
आरसीबी द्वारा रिटेन खिलाड़ी
विराट कोहली- 21 करोड़ रुपये
रजत पाटीदार- 11 करोड़ रुपये
यश दयाल- 5 करोड़ रुपये.
IPL Auction 2025 LIVE: राजस्थान ने इन खिलाडियों पर जताया भरोसा
राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ी
संजू सैमसन- 18 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल-18 करोड़ रुपये
रियान पराग- 14 करोड़ रुपये
ध्रुव जुरेल- 14 करोड़ रुपये
शिमरॉन हेटमायर- 11 करोड़ रुपये
संदीप शर्मा- 11 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 LIVE: लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिटेन खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स के रिटेन खिलाड़ी
निकोलस पूरन- 21 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई- 11 करोड़ रुपेय
मयंक यादव- 11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान- 4 करोड़ रुपये
आयुष बडोनी- 4 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 LIVE: सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
हेनरिक क्लासेन – 23 करोड़ रुपये
पैट कमिंस – 18 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा – 14 करोड़ रुपये
ट्रैविस हेड – 14 करोड़ रुपये
नीतीश कुमार रेड्डी – 6 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 LIVE: गुजरात टाइटंस के रिटेन खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस के रिटेन खिलाड़ी
राशिद - 18 करोड़ रुपये
गिल - 16.50 करोड़ रुपये
साई सुदर्शन - 8.50 करोड़ रुपये
राहुल तेवतिया - 4 करोड़ रुपये
शाहरुख खान - 4 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 LIVE: दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन खिलाड़ी
अक्षर पटेल- 16.5 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव- 13.25 करोड़ रुपये
ट्रिस्टन स्टब्स- 10 करोड़ रुपये
अभिषेक पोरेल- 4 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 LIVE: मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के द्वारा रिटेन खिलाड़ी
जसप्रित बुमराह 18 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या 16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा 16.30 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव 16.35 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा 8 करोड़ रु रुपये
IPL Auction 2025 LIVE: सीएसके के रिटेन खिलाड़ी
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़- 18 करोड़
रवींद्र जडेजा- 18 करोड़
मथीसा पथिराना- 13 करोड़
शिवम दुबे-12 करोड़
महेंद्र सिंह धोनी- 4 करोड़
IPL Auction 2025 LIVE: रिकॉर्ड टूटना तय
इस बार आईपीएल की नीलामी में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं क्योंकि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसमें उतरने का फैसला किया है। सभी की नजरें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर, यजुवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जोस बेटलर, मिचेल स्टार्क जैसे नामी खिलाड़ियों पर होंगी। फ्रेंचाइजियों इन पर जमकर पैसे बरसा सकती हैं।
IPL Auction 2025 LIVE: आज लगेगा खिलाड़ियों का मेला
जिस दिन का कई फैंस को इंतजार था आज वो दिन आ गया है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी आज होनी है। जेद्दा में आज खिलाड़ियों का मेला सजेगा और 10 फ्रेंचाइजियां अपनी पसंद के खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस नीलामी पर होंगी।