Kuldeep Yadav को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्यों नहीं मिली थी जगह? आखिरकार हो गया खुलासा
Kuldeep Yadav Injury Surgery Soon भारतीय टीम के स्टार कुलदीप यादव फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई हैं। कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी की सर्जरी कराने के लिए जर्मनी जाएंगे। चोट के कारण ही कुलदीप बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हुए। हालांकि कुलदीप कानपुर के साउथ मैदान में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kuldeep Yadav Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर कुलदीप यादव को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।
कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को भारत की स्क्वाड में जगह मिली। इन खिलाड़ियों की कमी टीम इंडिया को जरूर खलने वाली है, क्योंकि ये सीरीज के लिए अहम साबित हो सकते थे। बता दें कि कुलदीप यादव फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी की सर्जरी कराने के लिए जर्मनी जाएंगे। चोट के कारण ही कुलदीप बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हुए। हालांकि कुलदीप कानपुर के साउथ मैदान में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं।
Kuldeep Yadav Surgery: अपनी इंजरी की सर्जरी कराने कुलदीप यादव जाएंगे जर्मनी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम का एलान जब हुआ तो ये सामने आया कि कुलदीप यादव इसका हिस्सा नहीं है। कुलदीप यादव लंबे समय से लेफ्ट ग्रोइन की चोट की परेशान थे। इसके लिए उन्हें रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई। वह न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में चले गए हैं।
इस बीच उनकी इंजरी को लेकर एक अपडेट सामने आया है। दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के मुताबिक, कुलदीप यादव अपनी इंजरी की सर्जरी के लिए जर्मनी जाएंगे।
यह भी पढ़ें: UP Cricketers: यूपी के 5 मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स, जिन्होंने नीली जर्सी पहनकर बजाया अपने नाम का डंका