IPL 2024: गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, घरेलू टूर्नामेंट की खातिर शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेगा सुपरस्टार खिलाड़ी
IPL 2024 गुजरात टाइटंस को अपने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड की शुरुआती दो मुकाबलों में सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 21 से 25 मार्च तक शैफील्ड शील्ड फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस को अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करना है। गुजरात टाइटंस अपना दूसरा मैच सीएसके के खिलाफ खेलेगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती दो मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गुजरात टाइटंस के बैटर 21-25 मार्च तक शैफील्ड शील्ड फाइनल में हिस्सा लेंगे, जहां वो तस्मानिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। वेड ने गुजरात टाइटंस को अपनी योजना स्पष्ट कर दी है। गुजरात अपना पहला मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगा।
याद दिला दें कि आईपीएल के 16वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेड का गुजरात के साथ प्रदर्शन
वैसे, मैथ्यू वेड की कमी गुजरात टाइटंस को ज्यादा नहीं खलने वाली है। मैथ्यू वेड दो सीजन से गुजरात टाइटंस के साथ हैं। 2022 सीजन में वेड ने फ्रेंचाइजी का 10 मैचों में प्रतिनिधित्व किया था, जब गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी। पिछले साल स्क्वाड में रहते हुए उन्हें खेलने का एक भी मौका नहीं मिला था।यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, सड़क दुर्घटना में घायल हुआ साढ़े 3 करोड़ का खिलाड़ी
तस्मानिया बेहद खुश
तस्मानिया के हेड कोच जेफ वॉन ने वेड की उपलब्धता पर खुशी जाहिर की है। जेफ वॉन ने होबार्ट में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''वेड ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी से बातचीत की और वो उन्हें यहां रखकर खुश हैं। इससे संभवत: वो आईपीएल के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। हम भाग्यशाली हैं कि मैथ्यू वेड जैसा अनुभवी खिलाड़ी हमारा प्रतिनिधित्व करेगा।''वैसे, गुजरात टाइटंस के पास ऋद्धिमान साहा के रूप में सशक्त विकेटकीपर मौजूद हैं। इसके अलावा गुजरात के पास झारखंड के रॉबिन मिंज भी हैं, जिसे फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 नीलामी में 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था।यह भी पढ़ें: IPL मे पोलार्ड और स्टार्क के बीच इस बात पर हुआ घमासान, कैरेबियाई बल्लेबाज ने गुस्से में फेंका था बल्ला; देखें VIDEO