Move to Jagran APP

MI squad for IPL 2025: ट्रेंट बोल्‍ट को खरीदने का स्‍मार्ट मूव चला, पहले दिन के बाद ऐसा है मुंबई इंडियंस का स्‍क्‍वाड

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले अपने पांच प्रमुख खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। जेद्दा में जारी दो दिवसीय नीलामी प्रक्रिया में मुंबई इंडियंस अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने के लिए प्रमुख क्रिकेटरों पर बोली लगा रही है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का नए खिलाड़‍ियों के जुड़ने के साथ ऐसा स्‍क्‍वाड तैयार हो रहा है। पलटन का लक्ष्‍य छठी बार खिताब जीतकर इतिहास रचने पर है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 24 Nov 2024 11:17 PM (IST)
Hero Image
IPL 2025 Playing 11: मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 के लिए स्‍क्‍वाड
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का लक्ष्‍य आगामी सीजन में छठी बार खिताब जीतकर इतिहास रचने पर है। इसी के चलते जेद्दा में चल रहे दो दिवसीय आईपीएल 2025 नीलामी में वह अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने में जुटा हुआ है।

याद दिला दें कि आईपीएल 2025 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने पांच प्रमुख खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। पलटन ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे, जिन्‍हें पिछले सीजन में रोहित शर्मा से रिप्‍लेस किया गया था।

बता दें कि एमआई ने जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.3 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़) को इतनी रकम पर अपने साथ बरकरार रखा। चलिए एक नजर डालते हैं कि मुंबई इंडियंस का स्क्वाड किस प्रकार तैयार हुआ है।

मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले ट्रेंट बोल्ट (बेस प्राइस-2 करोड़ रुपये, बिके- 12 करोड़ रुपये)।

सबसे सफल फ्रेंचाइजी

जैसा कि हम बता चुके हैं कि मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। उसने अब तक पांच खिताब जीते। मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार रोहित शर्मा की कप्‍तानी में 2020 में खिताब जीता था। इसके अलावा वह 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब जीत चुका है।

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 के लिए लाइव स्‍क्‍वाड:

मुंबई इंडियंस सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने पर ध्‍यान दे रहा है। इसके लिए वह कई प्रमुख खिलाड़‍ियों पर बोली लगा रहा है। चलिए गौर करते हैं कि मुंबई इंडियंस का स्‍क्‍वाड किस प्रकार तैयार हो चुका है।

जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.3 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़), ट्रेंट बोल्‍ट (बेस प्राइस-2 करोड़ रुपये, बिके- 12 करोड़ रुपये), नमनधीर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 5.25 करोड़), रोबिन मिन्‍ज (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 65 लाख), कर्ण शर्मा (बेस प्राइस- 50 लाख, बिके- 50 लाख)।

लीग में सफर

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सभी 17 सीजन में हिस्‍सा लिया, जिसमें से पांच बार वह चैंपियन रहा जबकि एक बार रनर्स-अप रहा। चार बार उसका सफर प्‍लेऑफ में समाप्‍त हुआ। पिछले साल मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद लचर रहा था और वह 10वें स्‍थान पर था।

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

साल लीग में पोजीशन निर्णायक पोजीशन
2008 पांचवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2009 सातवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2010 पहला स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2011 तीसरा स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2012 तीसरा स्‍थान (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2013 दूसरा स्‍थान (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2014 चौथा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2015 दूसरा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2016 पांचवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2017 पहला स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2018 पांचवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2019 पहला स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2020 पहला स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2021 पांचवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2022 दसवां स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2023 चौथा स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2024 दसवां स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज