IPL 2025 Auction: अर्श से फर्श पर पहुंचे Mitchell Starc, करोड़ों का झेला नुकसान; जानें ऑस्ट्रेलियाई पेसर की Net Worth
Mitchell Starc Delhi Capitals मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) अब Delhi Capitals का हिस्सा हैं जिन्हें दिल्ली की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा। इससे पहले वह आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे जिन्होंने उन्हें काफी मोटी रकम लुटाकर अपने साथ खरीदा था। केकेआर के लिए उन्होंने आईपीए 2024 में 17 विकेट लिए थे लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कहते है कि दुनिया में नाम कमाना काफी मुश्किल होता है। एक बार किसी का सिक्का चल जाए तो बस उसकी हर जगह वाहवाही होने लगती हैं। जी हां, ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क के साथ पिछले सीजन में हुआ, लेकिन वक्त से बड़ा भला कुछ कहा होता है।
जहां आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम ने अब तक इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ खरीदा था। मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन केकेआर की टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया।
आईपीएल 2025 नीलामी के लिए मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम का नाम शामिल रहा, लेकिन अंत में बाजी मारते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
मिचेल स्टार्क को अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने नजर आएंगे। हालांकि, उन्हें पिछले सीजन की तुलना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं मिचेल स्टार्क की नेटवर्थ क बारे में।
Mitchell Starc को 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर DC ने खरीदा
दरअसल, मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) अब Delhi Capitals का हिस्सा हैं, जिन्हें दिल्ली की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा।
- इससे पहले वह आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे, जिन्होंने उन्हें काफी मोटी रकम लुटाकर अपने साथ खरीदा था। केकेआर के लिए उन्होंने आईपीए 2024 में 17 विकेट लिए थे, लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
- पिछले आईपीएल सीजन की तुलना में मिचेल स्टार्क को 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें सबसे पहले खरीदने की रुचि मुंबई इंडियंस ने दिखाई थी। इसके बाद केकेआर भी बिडिंग वॉर में कूदी। दोनों के बीच 6.50 करोड़ रुपये तक जंग चली।
- फिर दिल्ली कैपिटल्स की एंट्री हुई। फिर मुंबई की टीम ने आगे बोली नहीं लगाई और अंत में आरसीबी-दिल्ली के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। 11.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद आरसीबी ने आगे कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को खरीद लिया।
Mitchell Starc IPL 2025 Mega Auction
- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
- सोल्ड प्राइस- 11.75 करोड़ रुपये
- पिछले आईपीएल ऑक्शन में कितने में खरीदे गए- 24.75 करोड़ रुपये