Move to Jagran APP

IPL 2025 Auction: अर्श से फर्श पर पहुंचे Mitchell Starc, करोड़ों का झेला नुकसान; जानें ऑस्‍ट्रेलियाई पेसर की Net Worth

Mitchell Starc Delhi Capitals मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) अब Delhi Capitals का हिस्सा हैं जिन्हें दिल्ली की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा। इससे पहले वह आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे जिन्होंने उन्हें काफी मोटी रकम लुटाकर अपने साथ खरीदा था। केकेआर के लिए उन्होंने आईपीए 2024 में 17 विकेट लिए थे लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 24 Nov 2024 05:48 PM (IST)
Hero Image
Mitchell Starc को 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर DC ने खरीदा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कहते है कि दुनिया में नाम कमाना काफी मुश्किल होता है। एक बार किसी का सिक्का चल जाए तो बस उसकी हर जगह वाहवाही होने लगती हैं। जी हां, ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क के साथ पिछले सीजन में हुआ, लेकिन वक्त से बड़ा भला कुछ कहा होता है।

जहां आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम ने अब तक इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ खरीदा था। मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन केकेआर की टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया।

आईपीएल 2025 नीलामी के लिए मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए  मुंबई इंडियंस, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम का नाम शामिल रहा, लेकिन अंत में बाजी मारते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।

मिचेल स्टार्क को अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने नजर आएंगे। हालांकि, उन्हें पिछले सीजन की तुलना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं मिचेल स्टार्क की नेटवर्थ क बारे में।

Mitchell Starc को 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर DC ने खरीदा

दरअसल, मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) अब Delhi Capitals का हिस्सा हैं, जिन्हें दिल्ली की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा।

  • इससे पहले वह आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे, जिन्होंने उन्हें काफी मोटी रकम लुटाकर अपने साथ खरीदा था। केकेआर के लिए उन्होंने आईपीए 2024 में 17 विकेट लिए थे, लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
  • पिछले आईपीएल सीजन की तुलना में मिचेल स्टार्क को 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें सबसे पहले खरीदने की रुचि मुंबई इंडियंस ने दिखाई थी। इसके बाद केकेआर भी बिडिंग वॉर में कूदी। दोनों के बीच 6.50 करोड़ रुपये तक जंग चली।
  • फिर दिल्ली कैपिटल्स की एंट्री हुई। फिर मुंबई की टीम ने आगे बोली नहीं लगाई और अंत में आरसीबी-दिल्ली के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। 11.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद आरसीबी ने आगे कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को खरीद लिया।

Mitchell Starc IPL 2025 Mega Auction

  • बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
  • सोल्ड प्राइस- 11.75 करोड़ रुपये
  • पिछले आईपीएल ऑक्शन में कितने में खरीदे गए- 24.75 करोड़ रुपये

Mitchell Starc की वाइफ एलिसा हीली हैं चैंपियन

मिचेल स्टार्क की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही हैं। मिचेल की वाइफ का नाम एलिसा हीली हैं, जो भी उनकी तरफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। एलिसा हीली और मिचेल का प्यार बचपन से ही शुरू हो गया था। दोनों की सिडनी के नॉर्दर्न डिस्टिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रायल के दौरान पहली मुलाकात हुई थी, जहां एलिसा विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस किया करती थीं। इसके बाद कब ये दोस्ती प्यार में बदली इसका उन्हें भी खुद एहसास नहीं हुआ और काफी सालों की डेटिंग के बाद साल 2016 में दोनों ने एक दूसरे से शादी रचा ली।

एलिसा हीली को क्रिकेट विरासत में मिला है। उनके पिता ग्रेग हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन उनके चाचा इयान हीली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सफल विकेटकीपर्स में की जाती है। हीली ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कदम रखा। इसके बाद साल 2017 के बाद उन्होंने ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि मौजूदा समय में वह की सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mitchell Starc: कोलकाता ने नहीं दिया स्टार्क का साथ दिल्ली ने स्टार्क को दिल्ली ने 11.75 करोड़ में खरीदा

Mitchell Starc Net worth: कितनी हैं मिचेल स्टार्क की नेटवर्थ?

अगर बात करें मिचेल स्टार्क की नेटवर्थ की तो उनकी नेटवर्थ  205 करोड़ रुपये के आस-पास है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मिचेल स्टार्क और उनकी क्रिकेटर पत्नी एलिसा हीली के पास सिडनी में कुल 5 शानदार घर हैं, जिनकी कुल कीमत 291 करोड़ रुपये है। अब आईपीएल 2025 ऑक्शन में 13 करोड़ रुपये के नुकसान की वजह से उनकी नेटवर्थ में गिरावट होगी।