Mohammed Shami ने 14 साल में किया 1 से 10 करोड़ तक का सफर, IPL 2025 में काव्या मारन की टीम की बदलेंगे तकदीर!
Mohammed Shami IPL 2025 Sold Price तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। मोहम्मद शमी अब आईपीएल 2025 में ऑरेंज ऑर्मी की टीम को चैंपियन बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि मोहम्मद शमी का ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
अमरोहा, जागरण संवाददाता। Mohammed Shami SRH IPL 2025। विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी का तोहफा दिया है। उन्हें 10 करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा है। आईपीएल करियर के 14 साल में एक करोड़ की बोली से शुरु किया सफर 2025 के लिए 10 करोड़ तक पहुंच गया है। रविवार को हुई नीलामी के बाद स्वजन भी गदगद हैं।
Mohammed Shami को Sunrisers Hyderabad ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा
Mohammed Shami को Sunrisers Hyderabad ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा
अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर निवासी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए करियर की शुरूआत की थी। हालांकि टीम इंडिया में उन्होंने 6 जनवरी 2023 को पाकिस्तान के विरुद्ध एकदिवसीय मैच में डेब्यू किया था। जबकि 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था। परंतु 2011 में केकेआर ने आईपीएल के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीद कर टीम से जोड़ा था।
यह भी पढ़ें: SRH squad for IPL 2025 Live: 11.25 करोड़ रुपये में ईशान किशन को खरीदा, अब ऐसा है SRH का स्क्वाड
दो साल तक शमी को मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 2013 में केकेआर (Kolkata Knight Riders) की तरफ से तीन मैच खेले तथा एक विकेट लिया था। उसके बाद 2014 से 2018 दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए आईपीएल खेले। दिल्ली ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। उसके बाद शमी 2019 से 2021 तक किग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल खेले। पंजाब ने उन्हें 4.80 करोड़ रुपये देकर टीम से जोड़ा था।
वहीं, आईपीएल 2025 ऑक्शन में मोहम्मद शमी को खरीदने के लिए केकेआर, सीएसके, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया।
IPL में ऐसा रहा Mohammed Shami का प्रदर्शन
आईपीएल करियर के क्रम में शमी 2022 से 2024 तक गुजरात टाइटंस के लिए 6.25 करोड़ रुपये के आधार पर टीम से जुड़े रहे तथे बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब रविवार को हुई नीलामी में 2025 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने शमी को 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम से जोड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद से जुडने पर शमी के स्वजन भी गदगद हैं।
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: एक साल बाद IPL में बदला शमी का पता, करोड़ों की बोली लगाकर इस टीम ने खरीदा
हसीब अहमद, शमी के भाई ने कहा कि वह हर मैच में क्षमता से अधिक प्रदर्शन करने को आतुर रहते हैं। इस बार वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चुने गए हैं। रविवार को हुई नीलामी संतोषजनक रही। उनका अभी तक का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है।