Mukesh Kumar ने जीत लिया फैंस का दिल; आखिर क्यों पिच पर हथौड़ा चलाने लगा ये भारतीय गेंदबाज? VIDEO वायरल
Mukesh Kumar Video इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मकाय में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पिच पर हथौड़ा मारते हुए दिख रहे हैं। यह घटना ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम की दूसरी पारी के 45वें ओवर की रही। मुकेश को पिच क्यूरेटर की मदद करता देख फैंस खुश हुए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mukesh Kumar Video: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंडिया-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए टीम मजबूत स्थिति में है।
मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए को जीत के लिए 225 रनों का टारगेट मिला। इसका पीछा करते हुए 2 नवंबर स्टंप्स तक तीन विकेट पर 139 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन एक गजब का वाकया देखने को मिला। दूसरी पारी के दौरान पिच की सतह पर कुछ दरार देखी गई, जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने जो किया उससे फैंस काफी खुश नजर आए। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Mukesh Kumar पिच पर क्यों हथौड़ा चलाने लगे?
दरअसल, मैके ग्रेट बैरियर रीफ एरेना में खेले जा रहे मैच में एक दिल छूने वाले वाक्या देखने को मिला। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनौपचारिक टेस्ट के दौरान दूसरी पारी के 45वें ओवर में ग्राउंड्समैन की मदद करते हुए नजर आए। वायरल वीडियो में मुकेश हथौड़े से पिच की मरम्मत करने लगे। इस दौरान ईशान किशन समेत सभी खिलाड़ी उन्हें देखते हुए नजर आए।यह भी पढ़ें: AUS A vs IND A: साई सुदर्शन के शतक जड़ने के बावजूद मुश्किल में इंडिया-ए! कहीं बाजी ना मार ले ऑस्ट्रेलिया
IND-A vs AUS-A: जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम
ऑस्ट्रेलिया-ए टीम बनाम इंडिया-ए टीम के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। इंडिया-ए की टीम की तरफ से पहली पारी में देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उनके अलावा नवदीप ने 23 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लिए। इंडिया-ए की टीम पहली पारी में 107 रन पर सिमट गई थी।इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम ने पहली पारी में 195 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में इंडिया-ए की टीम 312 रन पर ढेर हुई।यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए ने कसा शिकंजा, सुदर्शन-पडिक्कल शतक के करीब; मुकेश ने लिए 6 विकेट
दूसरी पारी में साई सुदर्शन के बल्ले से शतकीय पारी निकली। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए, लेकिन साई-देवदत्त की इस आतिशी पारी के बावजूद इंडिया-ए की टीम मुश्किल में है।
ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को जीत के लिए अब 86 रन की दरकार है। तीसरे दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं।
Mukesh Kumar repairing the pitch. 😄pic.twitter.com/I5M8SI07cd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2024