Move to Jagran APP

PAK vs AUS: 12 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने होम ग्राउंड पर उतरकर भावुक हुआ ये क्रिकेटर

पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली को 12 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिला। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में जब वे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उतरे तो काफी भावुक हो गए।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 10:56 AM (IST)
Hero Image
अजहर अली, बल्लेबाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। हर क्रिकेटर का सपना होता है कि कम से कम वो एक मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली को इसके लिए 12 सालों का इंतजार करना पड़ा। सोमवार को जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अजहर मैदान की तरफ बढ़ रहे थे तो शायद मन ही मन वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया अदा कर रहे होंगे।

उन्होंने कहा कि वो इस मैदान पर काफी फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान से बाहर हुआ। एक वक्त लगा कि मुझे अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन मुझे आखिरकार इस मैदान पर खेलने का मौका मिल ही गया। अजहर के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 93 टेस्ट मैच खेले हैं और 7,000 रन बनाया है जिसमें 19 शतक शामिल हैं। 

क्यों नहीं हो रहा था लाहौर में टेस्ट मैच

3 मार्च 2009 को जो पाकिस्तान में श्रीलंका टीम के साथ हुआ उसके बाद सुरक्षा कारणों से लाहौर में टेस्ट मैच नहीं कराया जा रहा था। उस घटना में श्रीलंका की टीम आतंकवादी हमले में बाल-बाल बच गई थी। उस हमले के बाद गद्दाफी स्टेडियम के होस्टिंग राइट पर रोक लगा दिया गया था। अब 13 साल बाद पाकिस्तान के इस आइकोनिक गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट की वापसी हुई है जिससे कई खिलाड़ियों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।

हालांकि अजहर ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जो इतने समय बाद गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर भावुक हैं। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ट्विट कर अपने पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने लिखा है कि आखिरी मैच इस मैदान पर उन्होंने 2006 में खेला था। उन्होंने 2009 के उस भयानक घटना को याद करते हुए लिखा है कि दोबारा मैच होने में 13 साल लग गए। तीसरे टेस्ट के अलावा इसी मैदान पर आस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 मैच खेलेगी