PBKS squad for IPL 2025 Live: फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड खिलाड़ी पर लगाए करोड़ों रुपये, अब ऐसा है PBKS का स्क्वाड
पंजाब किंग्स वो टीम रही है जिसने अभी तक एक भी बार आईपीएल नहीं जीता है। साल 2014 में ये टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। इसके बाद से पंजाब की टीम प्लेऑफ में भी नहीं जा सकी। पंजाब की टीम सबसे ज्यादा पर्स लेकर उतरी है। पंजाब के पास 110 करोड़ रुपये हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL Auction Punjab Kings Squad 2025: 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा नीलामी से पहले, पंजाब किंग्स (PBKS) ने केवल दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये) और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है।
पीबीकेएस ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय और कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में 110.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि के साथ उतरे हैं। उनके पास चार राइट टू मैच (RTM) कार्ड भी होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे नीलामी में अपने RTM का उपयोग कैसे करेंगे। रिकी पोंटिंग के मुख्य कोच के रूप में उनके साथ जुड़ने के साथ, वे ऋषभ पंत को भी जोड़ने की पूरी तैयारी करके आए होंगे।
अय्यर बने सबसे महंगे खिलाड़ी
पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करके तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। अय्यर के लिए पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स से कड़ी टक्कर ली और फिर सफलता हासिल की।आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड:
शशांक सिंह (5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़), अर्शदीप सिंह (18 करोड़, आरटीएम), श्रेयस अय्यर (बेस प्राइस - 2 करोड़, बिके - 26.75 करोड़), युजवेंद्र चहल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 18 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 11 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 4.20 करोड़), नेहल वाधेरा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 4.20 करोड़) ।
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2025 LIVE: अर्शदीप सिंह पर लगी पहली बोली, पंजाब किंग्स ने RTM यूज करते हुए 18 करोड़ में खरीदा
पहले खिताब की तलाश
साल 2007 में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेल के टी-20 प्रारूप पर आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग बनाया। किंग्स इलेवन पंजाब के रूप में इस टीम ने आईपीएल में एंट्री मारी। 17 फरवरी 2021 को इंडियन प्रीमियर लीग से पहले किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया। फ्रेंचाइजी ने खिताब नहीं जीत पाने के लिए अपनी निराशा व्यक्त की और नाम बदलने के बाद उनसे नए सिरे से शुरुआत करने की उम्मीद जताई।