Rishabh Pant अपने बचपन के कोच को पुण्यतिथि पर याद करके हुए भावुक, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा की पुण्य तिथि पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। पंत ने तारक सिन्हा की देख-रेख में खेल की बारीकियां सीखीं और राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया। पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोच के लिए जो पोस्ट किया वो फैंस को बहुत रास आ रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये बचपन के कोच तारक सिन्हा को पुण्य तिथि पर याद किया। पंत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सिन्हा को लेकर बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया।
तारक सिन्हा का तीन साल पहले देहांत हुआ था। उनकी पुण्य तिथि पर पंत ने श्रद्धांजलि दी और कहा कि सिन्हा की विरासत लगातार प्रेरित करेगी व कई क्रिकेटर्स का मार्गदर्शन करेगी। सिन्हा दिल्ली में सोनेट क्रिकेट क्लब का संचालन करते थे और 6 नवंबर 2021 को फेफड़े में कैंसर के कारण उनका देहांत हुआ था।
पंत की इंस्टा स्टोरी
बता दें कि तारक सिन्हा ने शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे कई स्टार भारतीय खिलाड़ियों को कोचिंग दी, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सफलता हासिल की। पंत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया, जिसमें तारक सिन्हा का मैदान पर खड़े हुए फोटो नजर आ रहा है।यह भी पढ़ें: पंत ने लगाई लंबी छलांग, जडेजा को भी हुआ फायदा, टॉप-20 से बाहर हुए कोहली; देखें ताजा रैंकिंग
इसके साथ कैप्शन में पंत ने लिखा, ''हमारे सर तारक सिन्हा को हमारा साथ छोड़े तीन साल हो चुके हैं। अब भी उनकी मौजूदगी मजबूती से महसूस होती है। उनके बिना समय बहुत लंबा चला है, उनकी बुद्धिमत्ता, मार्गदर्शन और हमारे जीवन में उनके द्वारा लाई गई गर्मजोशी की यादों से भरा हुआ है। उनकी विरासत हमें प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहती है। धन्यवाद सर।''