Move to Jagran APP

AUS vs IND: जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे कप्तान Rohit Sharma, इस दिन टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं हिटमैन

कप्तान रोहित शर्मा जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह 24 नवंबर को पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। भारतीय कप्तान अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे। अब रिपोर्ट है कि वह जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 04:58 PM (IST)
Hero Image
जल्दी ही भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे कप्तान रोहित शर्मा। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान रोहित शर्मा आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके 24 नवंबर को ओपस स्टेडियम में पहले टेस्ट के तीसरे दिन पर्थ में टीम से जुड़ने की उम्मीद है। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे।

भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर के बीच तीन बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी, लेकिन रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण यहीं रुक गए। रोहित की पत्नी ने 15 नवंबर को एक बेटे को जन्म दिया और तब से हिटमैन का ऑस्ट्रेलिया दौरा अटकलों का विषय बना हुआ है।

24 नवंबर को टीम के साथ जुड़ सकते हैं रोहित शर्मा

क्रिकबज के अनुसार, रोहित शर्मा रविवार 24 नवंबर को भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। गौरतलब हो कि यह पहले से ही तय था कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने इसकी जानकारी पूर्व में ही बीसीसीआई को दे दी थी। रोहित शर्मा की की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे।

शमी की वापसी का भी मिला हिंट

पहले टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने हिंट दिया कि मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। बुमराह ने कहा कि टीम मैनेजमेंट शमी भाई पर नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि यह टीम के खुशखबरी है कि उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। जल्दी आप उन्हें यहां देखेंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेडा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद ।

यह भी पढ़ें- पर्थ टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय टीम में शामिल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, इंडिया ए के लिए खेली है दमदार पारी

यह भी पढे़ं- 'वो बहुत स्‍पेशल है, टेस्‍ट क्रिकेट को बदल डाला', Rahul Dravid ने युवा भारतीय क्रिकेटर की जमकर की तारीफ