RR Squad for IPL 2025: टी20 मैच में हैट्रिक लेने वाले तेज गेंदबाज को खरीदा, अब ऐसा है RR का स्क्वाड
आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने उसके बाद से खिताब नहीं जीता है। नए कोच राहुल द्रविड़ के आने के बाद ये टीम अपने खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी। इसके लिए टीम ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। राजस्थान ने संजू सैमसन यशस्वी जायसवाल ध्रुव जुरैल संदीप शर्मा और शिमरन हेटमायर को रिटेन किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इस सीजन शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद से टीम दोबारा विजेता नहीं बना सकी है। साल 2022 में ये टीम संजू सैमसन की कप्तानी में फाइनल में पहुंची लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गई।
बीते तीन साल में राजस्थान ने अच्छा किया है और इसलिए उसने कप्तान सैमसन को रिटेन किया, लेकिन आज नीलामी में राजस्थान की कोशिश एक ऐसी टीम तैयार करने की है जो उसके खिताब के सूखे को खत्म कर सके।
राजस्थान फ्रेंचाइजी तैयार है अपने लिए एक मजबूत टीम चुनने के लिए। इसके लिए उसने विश्व विजेता कोच राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ा है। राहुल इस टीम के कप्तान और कोच भी रह चुके हैं। भारत ने इसी साल उनकी कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब जीता था। राजस्थान उम्मीद करेगी कि राहुल उसके खिताबी सूखे को खत्म करा सकें।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड:
राजस्थान रॉयल्स सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना मजबूत स्क्वाड बनाने पर ध्यान दे रहा है। इसके लिए वह कई प्रमुख खिलाड़ियों पर बोली लगा रहा है। चलिए गौर करते हैं कि आरआर का स्क्वाड किस प्रकार तैयार हो चुका है।संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरल (14 करोड़), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़), जोफ्रा आर्चर (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 12.50 करोड़), महीश थीक्षणा (बेस प्राइस-2 करोड़, बिके- 4.40 करोड़), वनिंदु हसरंगा (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 5.25 करोड़), अकाश मधवाल (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.20 करोड़)।