IND vs ENG: 'अगर आप नहीं, तो कौन?' Rahul Dravid के वो मैजिकल शब्द, जिसने फूंकी Shubman Gill की बैटिंग में जान
शुभमन गिल ने रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 124 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की नाबाद पारी खेली। गिल ने ध्रुव संग छठे विकेट के लिए 72 रन की अटूट साझेदारी निभाते हुए भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। चौथे टेस्ट में शानदार पारी खेलने के बाद गिल ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी दमदार पारी का क्रेडिट हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजकोट और फिर रांची टेस्ट में शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से जमकर वाहवाही लूटी। मुश्किल परिस्थिति में गिल टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए और चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रन की नाबाद पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत ले गए। हालांकि, गिल के दमदार प्रदर्शन के पीछे राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ रहा। द्रविड़ के मैजिकल शब्दों ने गिल की बैटिंग में जान फूंकने का काम किया।
द्रविड़ के वो मैजिकल शब्द
शुभमन गिल ने रांची में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 124 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की नाबाद पारी खेली। गिल ने ध्रुव जुरैल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 72 रन की अटूट साझेदारी निभाते हुए भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। चौथे टेस्ट में शानदार पारी खेलने के बाद गिल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी दमदार पारी का क्रेडिट हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया।
गिल ने पोस्ट में उन शब्दों का जिक्र किया, जो राहुल द्रविड़ ने कहे थे। उन्होंने लिखा, "अगर आप नहीं, तो कौन? अगर अभी नहीं, तो कब?- राहुल द्रविड़"। बता दें कि गिल जब भारतीय टीम को जीत दिलाकर ड्रेसिंग रूम की ओर लौटे, तो द्रविड़ ने गले से लगाकर उनका स्वागत किया। द्रविड़ युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से कितना खुश थे, यह उनके चेहरे पर झलक रहा था।The motivational quote by Rahul Dravid to the Indian team. 🔥
- Shubman Gill showed his class at Ranchi. pic.twitter.com/EDkBehbIUE
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2024
यह भी पढ़ें- जब MS Dhoni बने थे टिकट कलेक्टर, भारतीय रेलवे का अप्वाइंटमेंट लेटर हो रहा जमकर वायरल; आपने देखा क्या?