Move to Jagran APP

'अरे भइया... पाकिस्‍तान क्‍यों नहीं आ रहे', Suryakumar Yadav ने फैन के सवाल का दिया सटीक जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्‍तान है। भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान जाने से इंकार कर दिया है जिस पर जमकर हंगामा हो रहा है। भारतीय टी20 टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव इस समय दक्षिण अफ्रीका में हैं जहां उनसे एक फैन ने सवाल पूछा कि आप पाकिस्‍तान क्‍यों नहीं आ रहे हैं? सूर्या ने इस सवाल का बड़े अच्‍छे तरीके से जवाब दिया और इसका वीडियो वायरल हो गया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 12 Nov 2024 05:14 PM (IST)
Hero Image
सूर्यकुमार यादव के जवाब ने जीत लिया दिया। इमेज- एक्‍स
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्‍तान है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी। इस पर जमकर हंगामा हो रहा है। कई पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटरों ने इस मामले पर अपनी राय प्रकट की हैं।

भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित

बीसीसीआई ने कहा कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम की पाकिस्‍तान की यात्रा संभव नहीं, वहीं कई पूर्व पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों ने दावा किया कि उनके देश में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। बहरहाल, यह विषय केवल उप-महाद्वीप तक सीमित नहीं हैं।

फैन ने सूर्या से पूछा सवाल

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में हैं और कप्‍तान सूर्यकुमार यादव से इस बारे में फैन ने सवाल कर दिया। भारतीय टी20 कप्‍तान ने अपने फैन को पाकिस्‍तान नहीं जाने की वजह बताई। सूर्या का जवाब देते हुए वीडियो वायरल हो गया है।

सूर्या ने दिया सटीक जवाब

वीडियो में नजर आ रहा है कि सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह अपने फैन के साथ फोटो खिंचवाते हैं। तभी सूर्या से एक फैन पूछता है, ''मुझे एक बात बता सकते हैं कि पाकिस्‍तान क्‍यों आ रहे हैं आप?'' सूर्यकुमार यादव ने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा कि यह मामला उनके हाथों में नहीं हैं। उन्‍होंने अपनी मुंबईया भाषा में कहा, ''अरे भईया। हमारे हाथ में थोड़ी है।''

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर जमकर विवाद

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर जमकर विवाद हो रहा है। सुरक्षा कारणों से भारत सरकार टीम को पाकिस्‍तान नहीं भेज रही है। बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट कराने की बात कही थी। हालांकि, पीसीबी अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी में हाइब्रिड मॉडल से साफ इनकार कर दिया है। हाल ही में आईसीसी ने पीसीबी को मेल कर स्‍पष्‍ट कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर रोजाना अपडेट आ रहे हैं। डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारतीय टीम के पाकिस्‍तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद उसके मेजबानी अधिकार छीन लिए जाते हैं तो पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हट सकता है।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से नाम वापस लेगा पाकिस्‍तान! भारत के इस फैसले के बाद PCB बड़ा कदम उठाने को तैयार