IND vs SA: 'अनभूलेबल', संजू सैमसन के रिकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस को सूर्यकुमार ने दिया नया नाम, बताई विकेटकीपर की दिल जीतने वाली खासियत
भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दमदार खेल दिखाते हुए दो शतक जमाए। इन शतकों के बाद संजू का नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया है। संजू का ये दौरा शानदार रहा जिसे देखते हुए भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें नया नाम दिया है। सू्र्यकुमार का ये नाम उनको भी काफी पसंद आया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संजू सैमसन वो खिलाड़ी हैं जिन्हें प्रतिभा का धनी माना जाता है। इसलिए जब वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाते हैं तो उनके फैंस टीम मैनेजमेंट पर जमकर गुस्सा निकालते हैं। संजू ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर बताया कि उनका टैलेंट क्या है। इस दौरे पर संजू ने चार मैचों में दो शतक जमाए। ये रिकॉर्ड तोड़ शतक थे। इस परफॉर्मेंस के बाद भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने संजू की जमकर तारीफ की है और उनके साउथ अफ्रीका दौरे के प्रदर्शन को नया नाम दे दिया है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत के कई मुख्य खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। टीम इंडिया के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम के साथ हैं। इसी कारण संजू को इस दौरे पर ओपनिंग करने का मौका मिला। पहले ही मैच में संजू ने शतक जमाया था। लेकिन इसके बाद अगले दोनों मैचों में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे। चौथे मैच में फिर संजू ने कमाल किया और शतक ठोका। संजू के अलावा तिलक वर्मा ने भी इस मैच में शतक ठोका।
यह भी पढ़ें- 'रोहित भाई एक-दो दिन लेट हो जाते तो...', हिटमैन के दूसरी बार पिता बनने के बाद तिलक वर्मा ने बधाई देते हुए क्यों कही ये बात
सूर्यकुमार ने की तारीफ
मैच के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू और तिलक से उनके प्रदर्शन को लेकर बात की। सूर्यकुमार ने संजू से पूछा कि आप इस दौरे के बारे में बताओ। इस पर संजू ने कहा, "अनबिलिबेवल" इस पर तुरंत सूर्यकुमार ने कहा- "क्या, अनभूलेबल।"इसके बाद संजू ने कहा, "अनभूलेबली, एग्रेसिवली, हम्बली, सिंपल।"
फिर सूर्यकुमार ने कहा, "देखिए संजू कितने हम्बल हैं। हमने एक फैसला किया है। हम एग्रेसिव होना चाहते हैं लेकिन दोनों को जो हम्बल नेचर है उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है।"
Jersey number secret, hairdo and a special message for #TeamIndia Captain @ImRo45 🤗
— BCCI (@BCCI) November 16, 2024
Skipper SKY interviews 'Humble' centurions @IamSanjuSamson & @TilakV9 💯
WATCH 🎥 🔽 #SAvIND | @surya_14kumar