Move to Jagran APP

SMAT 2024 Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखेंगे दिग्गज क्रिकेटर, एक क्लिक में पढ़ें सारी अपडेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 23 नवंबर से होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 38 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए बी और सी में 8-8 टीमें होंगी जबकि डी और ई में 7-7 टीम शामिल हैं। सभी ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट के सभी मैच भार के विभिन्न शहरों में खेला जाएगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 07:42 PM (IST)
Hero Image
23 नवंबर से खेला जाएगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच। फोटो- BCCI
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरुआत शनिवार, 23 नवंबर से होगी। यह टूर्नामेंट भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। इसमें 38 टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 फॉर्मेट में खेलने जाने इस टूर्नामेंट में टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे। आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी अपना दमखम दिखाएंगे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 38 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए, बी और सी में 8-8 टीमें होंगी, जबकि डी और ई में 7-7 टीम शामिल हैं। सभी ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें नॉक आउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप में टॉप पर रहने वाली पांच टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को 6 से 10 तक की पोजिशन दी जाएगी। छठे रैंक वाली टीम भी क्वार्टर फाइनल खेलगी। 7 से 10 तक की रैंक वाली टीमें आगे बढ़ने के लिए दो प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी।

ग्रुप में शामिल टीमें और मैच वेन्यू

ग्रुप-ए: पंजाब, मध्य प्रदेश, बंगाल, हैदराबाद, राजस्थान, मिजोरम, बिहार और मेघालय

वेन्यू: ग्रुप-ए के मैच राजकोट में होंगे।

ग्रुप-बी: गुजरात, तमिलनाडु, सौराष्ट्र, कर्नाटक, बड़ौदा, त्रिपुरा, उत्तराखंड और सिक्किम

स्थान: ग्रुप बी के मैच इंदौर के दो स्टेडियम पर खेले जाएंगे।

ग्रुप-सी: यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर

स्थान: ग्रुप सी के मैच मुंबई में दो जगहों पर होंगे।

ग्रुप-डी: असम, रेलवे, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी और चंडीगढ़

स्थान: ग्रुप डी के मैच आंध्रा प्रदेश में विशाखापत्तनम और विजयनगरम में खेले जाएंगे।

ग्रुप-ई: मुंबई, गोवा, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, सर्विसेज, नगालैंड।

स्थान: ग्रुप ई को अपने मैच हैदराबाद खेलने हैं।

गौरतलब हो कि टूर्नामेंट का नॉकआउट चरण 3 दिसंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल 15 दिसंबर को होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 सीजन के सभी नॉकआउट मैच बेंगलुरु में होंगे।

इन बड़े खिलाड़ियों पर होगी नजर

ट्रॉफी के इस सीजन में कुछ बड़े खिलाड़ी भी दिखाई देंगे। श्रेयस अय्यर को मुंबई का कप्तान बनाया गया है। मोहम्मद शमी बंगाल टीम का हिस्सा हैं। हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पांड्या बड़ौदा के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। उत्तर प्रदेश की टीम की अगुआई भुवनेश्वर कुमार करेंगे। संजू सैमसन भी अपनी घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुजरात की कप्तान अक्षर के हाथों में है।

SMAT लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग 23 नवंबर से जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा जागरण डॉट कॉम पर भी टूर्नामेंट की खबरें पढ़ सकते हैं।

यह भी पढे़ं- IPL से पहले कप्‍तान बने Bhuvneshwar Kumar, नीतीश राणा और रिंकू सिंह भी स्‍क्वॉड का हिस्‍सा

यह भी पढ़ें- Impact Player Rule: IPL 2025 से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, इम्पैक्ट प्लेयर रूल को खत्‍म किया