SRH के IPL 2024 Final में पहुंचने से पहले ही जश्न मनाने लगी थी Kavya Maran, दौड़कर इस शख्स को लगाया गले -VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर-2 मैच में 36 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद की इस जीत से मालकिन काव्या मारन बेहद खुश नजर आई। इस मैच के खत्म होने से पहले ही काव्या मारन जीत के जश्न में डूब गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पिछले सीजन हैदराबाद की टीम ने टेबल में आखिरी नंबर पर फिनिश किया था, लेकिन इस सीजन में हैदराबाद की टीम शानदार कमबैक करते हुए फाइनल में पहुंच गई। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 36 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दौड़ लगाकर अपने पिता कलानिधि मारन को गले लगाते हुए नजर आ रही है।
SRH ने कटाया IPL 2024 Final का टिकट तो खुशी से झूम उठीं Kavya Maran
दरअसल, क्वालीफायर-2 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करेत हुए 175 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 139 रन ही बना सकी। राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में 42 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर में हैदराबाद की साफ तौर पर जीत देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन का खुशी से ठिकाना नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: Pat Cummins नहीं, बल्कि इनका मास्टर प्लान SRH के आया काम, राजस्थान को रौंदकर हैदराबाद ने फाइनल में यूं किया प्रवेश
19वें ओवर के खत्म होते ही हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन खुशी से उछल गई और मैच खत्म होने से पहले ही तालियां बजाते हुए नजर आईं। काव्या इस दौरान दौड़ लगाकर अपने पिता के पास गई और उन्हें गले लगाकर बधाई थी। काव्या का ये जश्न वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद का अब फाइनल में केकेआर से होगा सामना आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। सबसे पहले डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 2016 में हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी और इस सीजन उन्होंने आरसीबी को फाइनल में हराकर खिताब भी जीता था।Celebrations in the @SunRisers camp 🔥👏#TATAIPLPlayoffs #IPLonJioCinema #SRHvRR #TATAIPL pic.twitter.com/GAJpI7nngY
— JioCinema (@JioCinema) May 24, 2024
इसके बाद 2018 में केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन सीएसके ने उसे हरा दिया था। वहीं, अब आईपीएल के 17वें सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची है, जहां उसका सामना केकेआर से होना है।