Sanju Samson Catch Controversy: संजू सैमसन कैच आउट मामले में आया एक और मोड़, नया वीडियो आया सामने, जानिए उस मैच में क्या हुआ था
दिल्ली कैपटिल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में जो मैच खेला गया था उसमें संजू सैमसन के कैच को लेकर विवाद हो गया था। इस कैच को लेकर कुछ लोगों का मानना था कि शोई होप का पैर बाउंड्री लाइन से टच हुआ तो कुछ का मानना था कि नहीं हुआ है। अब इस कैच का नया वीडियो सामने आया है।
By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 09 May 2024 05:06 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को खेला गया आईपीएल-2024 का मैच काफी रोमांचक रहा था। लेकिन ये मैच एक विवाद के कारण चर्चा में रहा था। ये विवाद संजू सैमसन के कैच को लेकर हुआ था। दिल्ली के शाई होप ने बाउंड्री लाइन पर संजू का कैच लपका था। इस कैच को लेकर विवाद था कि कहीं होप का पैर बाउंड्री से टकराया तो नहीं है। अब ये विवाद सुलझता दिख रहा है।
होप ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर राजस्थान के कप्तान संजू का कैच लपका था। वो बाउंड्री के काफी करीब थे और इसलिए लग रहा था कि कहीं उनका पैर बाउंड्री से छू नहीं गया हो। तीसरे अंपायर ने हालांकि संजू को आउट दे दिया था. संजू ने अंपायर से बहस भी की थी,लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला था।ये भी पढ़ें- IPL 2024: Kagiso Rabada के बीच इंटरव्यू में आ गए Virat Kohli, डांस करके पेसर को किया परेशान; देखें Video
नया वीडियो आया सामने
इस कैच का एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो आईपीएल के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ये विवाद सुलझता दिख रहा है। इस वीडियो को देख लग रहा है कि ये कैच साफ था और होप का पैर बाउंड्री लाइन से टच नहीं हुआ था। इस वीडियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी बता रहे हैं कि बाउंड्री लाइन की पट्टी हिली नहीं है और इससे पता चलता है कि होप का पैर टच नहीं हुआ है।
Out or Not Out!? 🤔
Here's a closer look at why #SanjuSamson was given out last night v Delhi Capitals - a moment which changed the course of the match. @TomMoodyCricket and @jatinsapru dissected each and every replay available to demonstrate why the third umpire made the… pic.twitter.com/xZeySOSmd4
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 8, 2024