Move to Jagran APP

IPL 2024 Final: SRH फाइनल में शर्मसार, 17 एडिशन में पहली बार ऑरेंज आर्मी के नाम पर लगा ये ‘धब्‍बा’

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 113 रन का स्कोर खड़ा किया। ये आईपीएल इतिहास के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर रहा। केकेआर टीम के गेंदबाजों ने आईपीएल 2024 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 26 May 2024 09:59 PM (IST)
Hero Image
Sunrisers Hyderabad ने बनाया IPL Finals का सबसे छोटा स्कोर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजों ने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 113 रन के स्कोर पर समेट दिया। चेपॉक में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फिनाले में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला टीम के लिए कुछ सही नहीं रहा। हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही।

शुरुआती दो ओवर में हैदराबाद की टीम ने अपने दो बड़े विकेट गंवाए और इसके बाद टीम का विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 113 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान हैदराबाद की टीम के नाम आईपीएल फाइनल के इतिहास का अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया। हैदराबाद की टीम ने आईपीएल फाइनल के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाया।

Sunrisers Hyderabad ने बनाया IPL Finals का सबसे छोटा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 113 रन- 2024, चेन्नई

सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस- 125/9- 2013, कोलकाता

राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस- 128/6, 2017 हैदराबाद

मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स- 129 /8- 2017- हैदराबाद

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Orange Cap: Virat Kohli के सिर सजी ऑरेंज कैप, जानिए टूर्नामेंट में किस सीजन किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

चेपॉक में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 113 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने इस दौरान शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह आईपीएल इतिहास के फाइनल सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले 2013 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 149 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में चेन्नई 125 रन ही बना सकी थी।

आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे और ट्रेविस हेड गोल्डन डक पर आउट हुए। केकेआर के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद की टीम का बैटिंग ऑर्डर धराशायी हुआ। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए जबकि स्टार्क और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Final: पैट कमिंस को जिंदगीभर होगा अपने फैसले पर पछतावा, एक दांव पड़ा उलटा और सनराइजर्स हैदराबाद चेन्‍नई में हुई 'बदनाम'