Move to Jagran APP

IPL 2024, KKR vs SRH: सुनील नरेन फाइनल में इतिहास रचने से चूके, पैट कमिंस ने तोड़ा 'बर्थ-डे ब्‍वॉय' का दिल

IPL 2024 Final KKR vs SRH सुनील नरेन आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में इतिहास रचने से चूक गए। सुनील नरेन को पैट कमिंस ने मिडविकेट पर शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। सुनील नरेन 2 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। अगर नरेन 12 रन और बना लेते तो आईपीएल इतिहास में पहले ऑलराउंडर बन जाते जिन्‍होंने एक सीजन में 500 रन और 15 विकेट चटकाए।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 26 May 2024 09:47 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024 Final, KKR vs SRH: सुनील नरेन ने रचा इतिहास
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर सुनील नरेन आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में इतिहास रचने से चूक गए। 'बर्थ-डे ब्‍वॉय' फाइनल में दो गेंदों में छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नरेन को हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस ने डीप मिडविकेट पर शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया।

सुनील नरेन के पास आईपीएल इतिहास में दुनिया का ऐसा पहला खिलाड़ी बनने का मौका था, जो एक सीजन में 500 से ज्‍यादा रन बनाए और 15 विकेट चटकाए। नरेन महज 12 रन से यह रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। नरेन को इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 18 रन की दरकार थी।

मौजूदा सीजन में नरेन ने 14 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 488 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्‍होंने 17 विकेट चटकाए। नरेन ने फाइनल में 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 16 रन देकर एक विकेट चटकाया।

नरेन यहां भी चूक गए

सुनील नरेन 500 रन पूरा करते ही एक और उपलब्धि अपने खाते में जोड़ लेते, जिससे वह चूक गए। 35 साल के नरेन एक आईपीएल सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के चौथे बल्‍लेबाज बन जाते। केकेआर की तरफ से रॉबिन उथप्‍पा, आंद्रे रसेल और गौतम गंभीर ही तीन बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने एक सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: हंसते क्यों नहीं हैं सुनील नरेन? KKR के खिलाड़ियों ने खोले हैरानी भरे राज, देखें Video

नरेन का आईपीएल करियर

पता हो कि आईपीएल 2024 फाइनल से पहले सुनील नरेन ने इस लीग में 176 मैच खेले, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक की मदद से 1534 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज की औसत 17.17 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 165.55 का रहा। इसके अलावा मिस्‍ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर सुनील नरेन ने 177 मैचों में 180 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर पांच विकेट लेना रहा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4…इकाना में छाए Sunil Narine, 14 साल के अपने IPL करियर में पहली बार किया ये बड़ा कारनामा