AUS vs WI: नाथन लियोन की गेंदबाजी से जीता ऑस्ट्रेलिया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
AUS vs WI ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रन से हरा दिया है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 497 रन बनाने थे लेकिन वह 333 रन बनाकर आउट हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Sun, 04 Dec 2022 05:10 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क: आप्टस स्टेडियम में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। उनकी इस जीत के हीरो रहे आफ स्पिनर नाथन लियोन जिन्होंने छह विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया।
कमिंस पांचवें दिन मैदान पर उतरे, लेकिन चौथे दिन अस्वस्थ महसूस करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। लेकिन लियोन ने आस्ट्रेलिया के लिए 42.5 ओवर में 6/128 विकेट झटके।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में टॉप पर पहुंचा दिया है। वे अब दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के रूप में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 13 प्रतिशत आगे हैं।
पांचवें दिन 192/3 से शुरू होकर, वेस्टइंडीज की उम्मीदें क्रेग ब्रैथवेट पर थीं, जिन्होंने चौथे दिन दो सत्रों में बल्लेबाजी की और शतक लगाया। लेकिन लियोन ने वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 598 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 283 रन ही बना पाई। पहली पारी में 315 रन की विशाल बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट खोकर 182 रन बनाकर घोषित कर दी।
वेस्टइंडीज के सामने 498 रन का लक्ष्य था, लेकिन नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम केवल 333 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 164 रन से जीत लिया। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 8-14 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर- ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 598/4 पारी घोषित- (मार्नस लाबुशाने 204, स्टीव स्मिथ 200), ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 182/2 पारी घोषित(मार्नस लाबुशाने 104 रन)वेस्टइंडीज पहली पारी- 283 रन (क्रेग ब्रैथवेट 64) और दूसरा पारी 333 रन (क्रेग ब्रैथवेट 110, रॉस्टन चेज-55 रन)