ENG vs AUS: बेन डकेट के शतक पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने DLS मेथड से जीता 5वां वनडे; सीरीज भी अपने नाम की
ENG vs AUS 5th ODI 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने DLS मेथड से 49 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज भी अपने नाम की। इंग्लैंड टीम 49.2 ओवर में 309 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए 5वें वनडे में इंग्लैंड को DLS मेथड से 49 रन से हराया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट शतक पर पानी फिर गया।
मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड टीम 49.2 ओवर में 309 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। अंत में कंगारू टीम को विजयी घोषित कर दिया गया।
बेन डकेट ने लगाया शतक
- इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शतक लगाया। उन्होंने 91 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली।
- अपनी इस पारी में डकेट ने 13 चौकों के साथ ही 2 छक्के भी लगाए।
- कप्तान हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 52 गेंदों पर 72 रन बनाए।
- फिलिप साल्ट ने 45 और आदिल राशिद ने 36 रन की पारी खेली।
- टेविस हेड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
- एरोन हार्डी, एडम जैम्प और ग्लेन मैक्सवेल को 2-2 सफलताएं मिलीं।
ये भी पढ़ें: ENG vs AUS: Liam Livingston ने खोल दिए गेंद के धागे, Mitchell Starc के ओवर में जड़े 28 रन; 25 गेंद में जड़ी फिफ्टीDuckett hits fine century 💯
But the tourist take the series 🏏
5th and final ODI highlights 👇
🏴 #ENGvAUS 🇦🇺 | #EnglandCricket
— England Cricket (@englandcricket) September 29, 2024
स्टीव स्मिथ ने 7 साल बाद की कप्तानी
310 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। 8वें ओवर की पहली गेंद पर हेड पवेलियन लौटे। उन्होंने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए।
13वें ओवर में शॉर्ट कैच आउट हुए। उन्होंने 30 गेंदों पर 58 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के भी निकले। 7 साल बाद कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ 48 गेंदों पर 36 रन और जोश इंग्लिश 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कारसे को 1-1 सफलता मिली।