ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, आखिरी टेस्ट में 10 विकेट से दी मात; बेन स्टोक्स की ऐतिहासिक पारी
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। पहले दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पहले अपने नाम कर चुकी इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में भी उम्दा प्रदर्शन किया। आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को जीत के लिए 82 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड कप्तान ने 24 गेंद में अर्धशतक जड़कर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने रविवार 28 जुलाई को बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 175 रन पर आउट कर दिया। फिर बेन स्टोक्स ने नाबाद अर्धशतक जड़कर एजबेस्टन में तीसरे दिन के दूसरे सत्र में सिर्फ 7.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
तीसरे दिन 33/2 से आगे खेलते हुए, मिकील लुइस और कावेम हॉज के अर्धशतकों के बावजूद वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर बनाने में संघर्ष करना पड़ा। वुड ने पहले सत्र में पांच विकेट लेकर सनसनी मचा दी, जबकि गस एटकिंसन ने 28 रन देकर दो विकेट लेकर अपनी पहली सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को जीत के लिए 82 रन का लक्ष्य दिया।
Simply ridiculous batting from Ben Stokes 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/KbVFLJlNO2
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2024
बेन स्टोक्स ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
वेस्टइंडीज के 82 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत की। स्टोक्स ने अकेले ही 28 गेंद पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया। स्टोक्स ने 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 24 गेंदें लीं और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।यह भी पढे़ं- ENG vs WI: इंग्लैंड के बल्लेबाज का बड़ा दावा, कहा- टेस्ट मैच में एक दिन इंग्लैंड तोड़ेगा 1936 का वर्ल्ड रिकॉर्ड