Move to Jagran APP

Ind vs Aus 1st Test Day 3: कोहली-यशस्‍वी की 'विराट' सेंचुरी, पर्थ फतेह करने के लिए भारत को चाहिए 7 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल खत्‍म हो गया। तीसरे दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। अब भारत को पर्थ टेस्‍ट फतेह करने लिए 7 विकेट चाहिए। दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 522 रन बनाने होंगे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 24 Nov 2024 03:39 PM (IST)
Hero Image
जीत से 7 विकेट दूर भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। तीसरे दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं।

अब भारत को पर्थ टेस्‍ट फतेह करने लिए 7 विकेट की दरकार है। दूसरी ओर कंगारू टीम अगर इस मैच को जीतना चाहती है तो उन्‍होंने अगले 2 दिन में 522 रन बनाने होंगे।

दूसरे दिन नहीं खोया था कोई विकेट

दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना लिए थे। यशस्‍वी जायसवाल 90 रन और केएल राहुल 62 बनाकर क्रीज पर थे। तीसरे दिन केएल राहुल के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा। राहुल ने 176 गेंदों पर 77 रन पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 5 चौके लगाए। उनके और यशस्‍वी के बीच पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी हुई।

यशस्‍वी ने लगाया शतक

केएल राहुल के आउट होने के बाद यशस्‍वी ने देवदत्‍त पडिक्‍कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। जोश हेजलवुड ने पडिक्‍कल को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। पडिक्‍कल ने 71 गेंदों पर 25 रन बनाए। 313 के स्‍कोर पर यशस्‍वी जायसवाल आउट हुए। उन्‍होंने 297 गेंदों पर 161 रन की बेहतरीन पारी खेली।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में पहले शतक से बना दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, सूरमाओं के लिस्ट में लिखवाया नाम

पंत-जुरेल का नहीं चला बल्‍ला

विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पाए। उन्‍होंने सिर्फ 1 रन बनाया। ध्रुव जुरेल भी 1 रन ही बना सके। वॉशिंगटन सुंदर ने 94 गेंदों पर 29 रन बनाए। विराट कोहली 143 गेंदों पर 100 रन और नीतीश रेड्डी 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने दूसरी पारी 487-6 के स्‍कोर पर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 533 रन की बढ़त मिली।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने ऑस्‍ट्रेलिया में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, लगाई कीर्तिमानों की झड़ी