IND vs AUS Live Score: पहले सेशन का खेल खत्म, भारत ने ली 321 रनों की बढ़त, यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में भारत 46 रनों की बढ़त के साथ उतरा था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का अंत बिना किसी विकेट के नुकसान पर 172 रनों के साथ किया था और मेजबान टीम पर 218 रनों की बढ़त ले ली थी।
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और कुछ ही देर में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। वहीं केएल राहुल 62 से बढ़कर 77 रनों तक ही ले जा पाए।
IND vs AUS Live Score: पहला सेशन खत्म
तीसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है। ये सेशन भारत के नाम रहा है। भारत ने अपनी बढ़त को 321 रनों तक पहुंचा दिया है। यशस्वी जायसवाल ने इस सेशन में अपना शतक पूरा किया।
IND vs AUS Live Score: भारत की बढ़त 300 पार
भारतीय टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्र्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है। टीम इंडिया की बढ़त 300 पार की हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हालत पतली होती दिख रही है।
भारत का स्कोर- 81 ओवर, 263/1
IND vs AUS Live Score: 300 रनों की बढ़त के करीब भारत
भारतीय टीम 300 रनों की बढ़त हासिल करने के करीब है। यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं।
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल आउट
केएल राहुल आउट हो गए हैं। 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने उन्हें विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। राहुल शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन पूरा नहीं कर सके। यहां भारत का स्कोर 201 रन था।
केएल राहुल - 77 रन, 176 गेंद 5x4 0x6
IND vs AUS Live Score: यशस्वी का शतक
ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में फेल होने के बाद दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है और शतक ठोक दिया है। 62वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने हेजलवुड पर छक्का मारा और अपनी चौथी टेस्ट सेंचुरी पूरी की।
IND vs AUS Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपने पहले शतक से कुछ ही दूर हैं। केएल राहुल के साथ मिलकर उनका टारगेट भारत को विशाल बढ़त दिलाना होगा।
IND vs AUS Live Score: पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। पूरे भारत की नजरें यशस्वी जायसवाल के शतक पर टिकी हैं जो कल 90 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। भारत ने अभी तक 218 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।