Move to Jagran APP

IND vs AUS: 17 विकेट और 217 रन; पर्थ की तेजतर्रार पिच पर चला तेज गेंदबाजों का जादू, भारतीय टीम ने किया बेमिसाल प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। मुकाबले के पहले दिन 17 विकेट गिरे सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। वहीं दोनों ही टीमों के बल्‍लेबाज बुरी तरह फेल रहे। दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 22 Nov 2024 03:33 PM (IST)
Hero Image
पर्थ में तेज गेंदबाजों ने काटा गदर। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। मुकाबले के पहले दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहा। आज दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों ने मिलाकर 17 विकेट अपने नाम किए।

दूसरी ओर दोनों ही टीमों के बल्‍लेबाज बुरी तरह फेल रहे। कोई भी बैटर अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बनाए।

150 रन पर सिमटी भारतीय टीम

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर ढेर हो गई। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्‍टार्क ने यशस्‍वी जायसवाल को को अपना शिकार बनाया।

सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी ने 8 गेंदें खेलीं और वह कोई रन नहीं बना सके। 14 के स्‍कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। देवदत्‍त पडिक्‍कल भी 23 गेंदों का सामना करने के बाद कोई रन नहीं बना पाए।

विराट कोहली रहे फेल

4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए विराट कोहली से सभी को बहुत उम्‍मीदें थीं। उन्‍होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, वह सिर्फ 18 रन ही जोड़ सके। 32 के स्‍कोर पर विराट कोहली कैच आउट हुए।

उन्‍होंने 12 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाया। 23वें ओवर में केएल राहुल को गलत तरीके से आउट दिया गया। केएल ने 74 गेंदों का सामना किया और 26 रन बनाए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 11, वॉशिंगटन सुंदर ने 4 रन बनाए।

हेजलवुड ने लिए 4 विकेट

  • विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने 3 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 78 गेंदों पर 37 रन बनाए।
  • पहले टेस्‍ट में भारत की ओर से नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा ने डेब्‍यू किया।
  • रेड्डी ने 59 गेंदों पर 41 रन और राणा ने 5 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली।
  • कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने 8 गेंदों पर 8 रन बनाए।
  • मोहम्‍मद सिराज खाता खोले बिना ही नाबाद रहे।
  • ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट चटकाए।
  • मिचेल स्‍टार्क, कप्‍तान पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत भी रही खराब

पहली पारी में ऑस्‍ट्र‍ेलिया की शुरुआत फीकी रही। तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को LBW आउट किया। नाथन ने 13 गेंदों पर 10 रन बनाए। 19 के स्‍कोर पर कंगारू टीम को दूसरा झटका लगा।

बुमराह ने उस्‍मान ख्‍वाजा को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। ख्‍वाजा ने 19 गेंदों पर 8 रन बनाए। अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्‍टीव स्मिथ का शिकार किया। स्मिथ खाता तक नहीं खोल पाए।

राणा ने हेड को किया बोल्‍ड 

  • डेब्‍यू टेस्‍ट खेल रहे हर्षित राणा ने ट्र‍ेविस हेड को बोल्‍ड किया।
  • हेड ने 13 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली।
  • इसके बाद सिराज ने मिचेल मार्श (6) और मार्नस लाबुशेन (2) को पवेलियन भेजा।
  • कप्‍तान पैट कमिंस ने 5 गेंदों पर 3 रन बनाए।
  • जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत ने उनका कैच लपका।
  • एलेक्‍स कैरी 19 और मिचेल स्‍टार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'बुमराह है तो क्‍या गम है...', लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर ऑस्‍ट्रेलिया के उड़ाए होश; 'गोल्‍डन डक' पर आउट हुए स्मिथ