IND W vs SA W Final Highlights: भारत ने जीता महिला वर्ल्ड कप का खिताब, साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया; दीप्ति का 'पंजा'
India Women vs South Africa Women Final Live Score: भारत का सफर मौजूदा वनडे विश्व कप में बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। लीग चरण के मध्य में टीम के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन बल्लेबाजों ने अहम मौकों पर लय हासिल कर टीम को खिताबी दौड़ में बनाए रखा। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पहली बड़ी लड़ाई जीती फिर फाइनल में तिरंगा लहरा दिया।

भारत और साउतथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल।
India Women vs South Africa Women Final Live Score: भारत ने महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। दो बार फेल होने के बाद आखिरकार हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट चटकाए। वहीं, शेफाली ने दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं। महत्वपूर्ण मैच में शेफाली शतक लगाने से चूक गईं। उन्होंने 87 रन की पारी खेली।
जेमिमा रोड्रिग्स (24) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक टूर्नामेंट का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 58 रन बनाकर रन आउट हुईं। ऋचा घोष ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की। ऋचा ने 24 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की तेज पारी खेली। खाका के नाम तीन विकेट रही।
IND W vs SA W Final: भारत ने जीता वनडे वर्ल्ड
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास में अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता। दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक के साथ पांच विकेट चटकाए। शेफाली ने 87 रन के साथ दो विकेट चटकाए। भारत ने दो बार फेल होने के बाद अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता।
IND W vs SA W Final Live Score: जीत से दो कदम दूर भारत
भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत से दो कदम दूर है। दीप्ति शर्मा ने एक ओवर दो विकेट लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया है। इसमें एक विकेट लौरा वोल्वार्ड्ट की रही। दीप्ति चार विकेट ले चुकी हैं। 44 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 232 हो गया है।
IND W vs SA W Final Live: लौरा की पारी हुई समाप्त
दीप्ति शर्मा ने भारत की जीत के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा हटा दिया। दीप्ति ने लौरा को 101 के स्कोर अमनजोत हाथों कैच आउट करवाया। अब भारत ऐतिहासिक जीत से तीन कदम दूर है।
IND W vs SA W Final Live Score: लौरा बनीं पहली कप्तान
लौरा वोल्वार्ड्ट ने फाइनल में रन चेज करते हुए शानदार शतक जड़ा। यह शतक 96 गेंद पर आया। वह पहली महिला कप्तान बनीं जिन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक जड़ा। इससे पहले लौरा ने सेमीफाइनल में शतक जड़ा था। यह लौरा के वनडे करियर का 11वां शतक रहा। वह वनडे में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले पांचवीं महिला खिलाड़ी बनीं। 41 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 220 रन हैं। लौरा 101 रन बनाकर एक छोर पर खड़ी हुई हैं।
IND W vs SA W Final Live Score: छठे विकेट के लिए पनपी साझेदारी
साउथ अफ्रीका मैच में बनी हुई है। छठे विकेट के लिए लौरा और डर्कसन के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है। लौरा 90 रन और डर्कसन 33 रन बनाकर उनका साथ दे रही हैं। 38 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 198 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 101 रन चाहिए।
IND W vs SA W Final Live Score: साउथ अफ्रीका की आधी लौटी पवेलियन
दीप्ति शर्मा ने जाफ्टा को राधा यादव के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। लौरा 75 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं। 30 ओवर के बाद अफ्रीका ने 150 रन बना लिए हैं।
IND W vs SA W Final Live: शेफाली ने किया दूसरा शिकार
शेफाली ने मारिजान काप को आउट कर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया। लौरा अभी भी क्रीज पर हैं। शेफाली दो विकेट ले चुकी हैं। 24 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 125 पर चार विकेट है।
IND W vs SA W Final Live Score: भारत ने की वापसी
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी में प्रयोग किया। गेंद शेफाली वर्मा को थमाई और दूसरी ही गेंद पर सुने लुस का अपने फॉलो थ्रू में कैच लपक भारत की वापसी करा दी। क्योंकि लौरा और लुस के बीच 52(51 गेंद) रन की साझेदारी हो चुकी थी। लुस 25 रन बनाकर आउट हुईं। 21 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 118 रन बना लिए हैं। लौरा 63 और मारिजान काप दो रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Final Live Score: लौरा का अर्धशतक
साउथ अफ्रीका की कप्तान का शानदार फॉर्म जारी है। लौरा ने सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेली थी। अब फाइनल में भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। यह फिफ्टी 45 गेंद पर आई है। वह 47 गेंद पर 57 रन बनाकर खेल रही हैं। सुने लुस 11 रन बनाकर साथ दे रही हैं। 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 95 रन हो गया है।
IND W vs SA W Final Live Score: श्री चरणी ने बॉश का किया शिकार
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिर गया है। एनेके बॉश को बिना खाता खोले LBW आउट किया। श्री चरणी को पहले ही ओवर में सफलता मिली है। सुने लुस क्रीज पर आई हैं। लौरा अभी भी क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद 62 रन बना लिए हैं।
IND W vs SA W Final Live Score: बिट्स हुईं रन आउट
साउथ अफ्रीका ने रन आउट के रूप में पहला विकेट गंवाया। बिट्स ने मिडऑन की ओर खेलकर रन भागने की कोशिश की। अमनजोत ने गेंद को जल्दी से पकड़ा और सीधे स्टंप पर दे मारा। बिट्स बहुत दूर रह गईं। वह 23 रन बनाकर आउट हुईं। लौरा के साथ उनकी 51 रन की साझेदारी टूट गई। 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। लौरा वोल्वार्ट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। एनेके बॉश उनका साथ देने के लिए आई हैं।
IND W vs SA W Final Live Score: साउथ अफ्रीका का रन चेज शुरू
299 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लौरा और बिट्स की जोड़ी क्रीज पर है। चार ओवर समाप्त हो गए हैं। साउथ अफ्रीका ने 12 रन बना लिए हैं। पिच से तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिल रही है। गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही। भारत ने तीसरे ही ओवर में अपना एक रिव्यू गंवा दिया है।
IND W vs SA W Final Live Score: भारत ने दिया 299 रन का लक्ष्य
भारत एक समय पर आसानी से 330 रन तक जाता हुआ दिख रहा था लेकिन 298 का स्कोर भी अच्छा स्कोर है। भारतीय गेंदबाजों के पास लड़ने के लिए काफी रन हैं। भारत को जिस तरह की शुरुआत मिली थी। उससे लगा था कि वह विशाल स्कोर बनाएंगे लेकिन आखिरी के ओवरों में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उनके हर एक तेज गेंदबाज ने कमाल के यॉर्कर डाले। स्पिनरों ने भी काफी टाइट लाइन पर गेंदबाजी की। भारत ने आखिरी के पांच ओवर में सिर्फ 36 रन बनाए और दो विकेट गंवाएं।
IND W vs SA W Final Live Score: दीप्ति शर्मा का अर्धशतक
दीप्ति शर्मा ने अपने वनडे करियर का 18वां और इस वर्ल्ड कप का तीसरा अर्धशतक जड़ा। उन्हें मैच के दौरान दो बार जीवनदान मिला। दीप्ति 53 गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 48 ओवर समाप्त हो गए हैं भारत ने 286 रन बना लिए हैं। दीप्ति 53 रन और ऋचा 33 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Final Live Score: अमनजोत कौर हुईं आउट
ऑलराउंडर अमनजोत कौर कैच आउट हुईं। वह 14 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दीप्ति शर्मा अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। ऋचा घोष ने आते ही छक्का जड़ दिया है। भारत ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम 300 तक पहुंचना चाहेगी। छह ओवर बचे हैं।
IND W vs SA W Final Live Score: क्लीन बोल्ड हुईं हरमन
हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा के बीच 56 गेंद पर 52 रन की साझेदारी हुई। मलाबा ने इस साझेदारी को तोड़ा, जब हरमनप्रीत कौर को क्लीन बोल्ड किया। कप्तान 20 रन बनाकर आउट हुईं। 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह आउट हुईं। अमनजोत कौर क्रीज पर आईं हैं। 40 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत ने 229 रन बना लिए हैं। दीप्ति 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
IND W vs SA W Final Live Score: भारत ने पार किया 200 का आंकड़ा
भारतीय टीम ने 35वें ओवर में 200 का आंकड़ा छुआ। अगले ओवर में इसे पार कर लिया है। दीप्ति शर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 32 रन की साझेदारी हो चुकी है। दीप्ति 19 और हरमन 15 रन बना चुकी हैं। भारत ने 36 ओवर में 203 रन बना लिए हैं।
IND W vs SA W Final Live Score: जेमिमा लौटीं पवेलियन
भारत को तीसरा झटका लगा। खाका ने जेमिमा को लौरा वोल्वार्ड्ट के हाथों कैच आउट करवाया। वह 24 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा क्रीज पर आई हैं। हरमनप्रीत कौर भी क्रीज पर मौजूद हैं। 30 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत ने 172 रन बना लिए हैं।
IND W vs SA W Final Live: आउट हुईं शेफाली
भारत को दूसरा झटका लगा। शेफाली शतक बनाने से चूक गईं। वह 87 रन बनाकर आउट हुईं। 28वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा। दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 171 रन है। कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आई हैं।
IND W vs SA W Final Live: तीन साल बाद जड़ा अर्धशतक
शेफाली वर्मा ने जुलाई 2022 के बाद अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना पहला अर्धशतक पूर किया। इसके बीच 13 पारियां खेली थीं। एक साल से ज्यादा समय से वनडे टीम से बाहर, इस विश्व कप में कहीं नजर नहीं आईं और घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रही थीं। लेकिन प्रतीक रावल की चोट के कारण उन्हें सेमीफाइनल में वापसी का मौका मिला और अब उन्होंने फाइनल में अर्धशतक जड़ दिया है। जेमिमा रोड्रिग्स उनका साथ देने के लिए मैदान पर आईं हैं।
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 114/1
IND W vs SA W Final Live: भारत को लगा पहला झटका
104 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली के साथ उन्होंंने फाइनल मैच में शतकीय साझेदारी की।
IND W vs SA W Final Live Score: शेफाली के बल्ले से निकला पहला सिक्स
फाइनल मैच का पहला सिक्स शेफाली के बल्ले से निकला। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर फ्रंट फुट पर शेफाली ने सीधा हवाई शॉट खेला। वह अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गई हैं। 16 ओवर समाप्त हो गए हैं। भारत ने 92 रन बना लिए हैं। शेफाली 47 और मंधाना 35 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SA W Final Live: भारत की तेज शुरुआत
भारतीय पारी के 11 ओवर समाप्त हो चुके हैं। 65 रन बन चुके हैं। अभी तक कोई विकेट नहीं गिरा है। शेफाली वर्मा 30 और मंधाना 27 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों न्यू बॉल के खतरे को समाप्त कर दिया है।
IND W vs SA W Final Live: शेफाली ने लगाई चौकों की झड़ी
सेमीफाइनल में 10 रन बनाकर आउट हुईं शेफाली ने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। वह 15 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रही हैं। वह अभी तक चार चौके लगा चुकी हैं। मंधाना 15 गेंद 7 रन बनाकर दूसरे छोर पर शांत हैं। 5 ओवर में भारत ने 31 रन बना लिए हैं।
IND W vs SA W Final Live: शेफाली ने खोला टीम और अपना खाता
शेफाली वर्मा ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर टीम और अपना खाता खोला। दूसरे ओवर में सात रन बने। भारत संभलकर बड़े स्कोर के लिए बल्लेबाजी कर रहा है।
IND W vs SA W Final Live: भारतीय पारी का आगाज
भारतीय पारी का आगाज हो गया है। मंधाना के साथ शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। मारिजान काप ने पहला ओवर किया। कोई रन नहीं बना। मंधाना ने सारी छह बॉल खेली।
IND W vs SA W Final Live: दोनों टीमों ने नहीं किया कोई बदलाव
भारत : शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
साउथ अफ्रीका : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिजान काप, सिनालो जाफ्टा, एनेरी डर्कसन, क्लोई ट्राईऑन, नडीन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
IND W vs SA W Final Live: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया है। साउथ अफ्रीका रनचेज करना पसंद करेगी।
IND W vs SA W Final Live: टॉस की तैयारी
फिलहाल सबकुछ ठीक है। दोनों टीमें अपनी-अपनी हडल में हैं। दोनों ही खेमा काफी शांत और निश्चिंत दिख रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और लॉरा वोल्वार्ड्ट टॉस के लिए तैयार हैं।
IND W vs SA W Final Live: ड्रेनेज शानदार
सारे कवर्स हटा दिए गए हैं। सुपर-सॉपर अपना काम कर रही है। ड्रेनेज शानदार लग रहा है! हरमनप्रीत कौर और अमोल मजूमदार अभी पिच का जायजा लेने के लिए बाहर आए। अगर आगे और बारिश नहीं हुई तो मैच शाम 5 बजे शुरू होगा।
IND W vs SA W Final Live: कर्वस हटे

IND W vs SA W Final Live: पांच बजे फेंकी जाएगी पहली गेंद
अब कुछ अच्छी खबर का समय है। बारिश रुक गई है और मौसम थोड़ा साफ हो गया है। ग्राउंडस्टाफ बाहर आ रहे हैं और सुपर-सॉपर तैयार है। कवर्स के आसपास काफी तेजी से काम चल रहा है। साढ़े चार बजे टॉस होगा और पहली गेंद 5 बजे फेंकी जाएगी।
IND W vs SA W Final Live: 20 ओवर के मैच के लिए 9 बजे शुरू होना जरूरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल 20 ओवर का मैच होने के लिए 9:08 pm कट ऑफ होगा। अगर 9 बजे तक मैच शुरू होगा तो वह 20-20 ओवर का मैच होगा। हालांकि, अगर आज बारिश के चलते मैच नहीं होता तो रिजर्व डे में मैच खेला जाएगा।
IND W vs SA W Final Live: 5 बजे से होगी ओवर में कटौती
बारिश अभी भी लगातार हो रही है। छाते खुले हुए हैं। आउटफील्ड पर भी कई जगह पानी जमा है। बारिश रुकने के बाद भी मैदान को साफ करने में समय लगेगा। फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। शाम 5 बजे से ओवर की कटौती होनी शुरू हो जाएगी।
IND W vs SA W Final Live: बारिश हुई धीमी
दुर्भाग्य से अपडेट में कोई बदलाव नहीं। सुबह हुई बारिश से जब दोबारा शुरू हुई तो बारिश बहुत तेज थी। हालांकि, बारिश धीमी हो गई है। इस वजह से बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों में थोड़ी हलचल हुई है। ग्राउंड स्टाफ के बाहर आने पर जोरदार तालियां बज रही हैं। ऊपर का मौसम भी थोड़ा साफ दिख रहा है। हालांकि, आउटफील्ड पर कई जगह पानी जमा है।
IND W vs SA W Final Live: बारिश के बीच दर्शक और टीम पहुंचे स्टेडियम
VIDEO | Rain hits DY Patil Stadium ahead of Women’s World Cup final in Navi Mumbai. #WomensWorldCupFinal #INDvsSA #Cricket
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/d5CpzZb5rT
IND W vs SA W Final Live: मैदान पर बिछे कवर्स

IND W vs SA W Final Live: बारिश की तस्वीरें

IND W vs SA W Final Live: मुंबई में भयंकर बारिश
डीवाई पाटिल स्टेडियम इस समय टॉस हो जाना चाहिए था, लेकिन बारिश के कारण अब टॉस का अगला समय भी पता नहीं है। मुंबई में भयंकर बारिश हो रही है। जिस तरह की बारिश हो रही है वो देखते हुए अगले अपडेट के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
IND W vs SA W Live Score: फैंस का बढ़ा इंतजार
एक समय बारिश रुक गई थी। कवर्स हटा दिए थे। साढे 3 बजे टॉस का टाइम रख दिया गया था, लेकिन अब बारिश फिर तेज होती जा रही है, इससे पहले भारतीय खिलाड़ी हल्की वॉर्म-अप कर रहे थे, लेकिन अब वे सब अंदर भाग गए हैं। दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि आज का दिन कुछ इसी तरह का रहेगा।
IND W vs SA W Final Live: जीत के लिए हवन
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: People offer prayers for team India's victory ahead of their final match of the ICC Women's World Cup against South Africa. pic.twitter.com/atXqC7ztFB
— ANI (@ANI) November 2, 2025
IND W vs SA W Final Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच वनडे में कुल 34 मुकाबले खेल गए हैं। भारत ने 20 बार तो अफ्रीका ने 13 बार बाजी मारी है। एक बार मुकाबला ड्रॉ रहा है। वहीं, महिला वर्ल्ड कप में मामला बराबरी का रहा है। दोनों टीमें कुल छह बार आमने-सामने हुई हैं और 3-3 बार जीत दर्ज की है। पिछले तीन वर्ल्ड कप मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है। लीग स्टेज पर भारत को साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।भारत उस हार का बदला लेना चाहेगा।
IND W vs SA W Final Live: पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगी...
सपनों की नगरी से निकली जेमिमा रोड्रिग्स ने एक सपना बुना और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में यादगार पारी खेलकर उसे पूरा करने से बस एक कदम दूर हैं। जेमिमा को सोशल मीडिया पर रील बनाने और खराब फॉर्म को लेकर कई बार ट्रोल किया गया। हालांकि, अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब दे दिया है। अब बस बड़ा नाम करने की बारी है।
𝐏𝐚𝐩𝐚 𝐤𝐞𝐡𝐭𝐞 𝐡𝐚𝐢… 𝐛𝐚𝐝𝐚 𝐧𝐚𝐚𝐦 𝐤𝐚𝐫𝐞𝐠𝐢 and #JemimahRodrigues is just one step away from 𝐇𝐄𝐑𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘 🤞💙#CWC25 Final 👉 #INDvSA | Sun, 2nd Nov, 2 PM! pic.twitter.com/kIz5AjV88q
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 2, 2025
IND W vs SA W Final Live: स्टेडियम में रहेगा हाउसफुल
फाइनल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं और आयोजन समिति ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भारत की महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपने खेल से देशभर में उम्मीदें जगाई हैं और अब नजरें इस ऐतिहासिक जीत पर टिकी हैं।
𝐄𝐱𝐜𝐢𝐭𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐄𝐧𝐞𝐫𝐠𝐲. 𝐀𝐧𝐝 𝐭𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐮𝐫𝐞! 😄
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 1, 2025
Harmanpreet Kaur shares her thoughts on the buzz around the big final- proud of how two new teams have made it this far, and confident India will rise to the occasion! 💪🇮🇳
WATCH #CWC25 FINAL 👉… pic.twitter.com/WUYIdFMR6K
IND W vs SA W Live Score: एक नई कहानी लिखने की बारी
After the greatest chase in history, the Women in Blue are one step away from glory! 💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 1, 2025
Will they conquer South Africa and lift their maiden ODI World Cup? 🇮🇳🔥
Audio credit: Dada Kishan ki Jai | 120 Bahadur#CWC25 | #INDvSA Final SUN, 2 NOV, 2 PM on Star Sports Network &… pic.twitter.com/PUxnEZD7VK
IND W vs SA W Live Score: भारतीय मेंस टीम का खास संदेश
A heartfelt message from the India men's team to the Women in Blue ahead of the big final! 💙 🏆#CricketTwitter #CWC25 #INDvSApic.twitter.com/hN9sMSDREt
— Female Cricket (@imfemalecricket) November 1, 2025
IND W vs SA W Live Score: मेंस टीम का खास संदेश
भारत की मेंस क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। टी20I टीम ने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले महिला टीम को ऑल द बेस्ट बोला है। सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल सहित खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं और हरमनप्रीत कौर और उनकी साथियों से ट्रॉफी उठाने का आग्रह किया।
IND W vs SA W Live Score: फाइनल में स्वागत है
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लाइव ब्लॉग में सभी का स्वागत है। इस महिला वर्ल्ड कप का फाइनल बिना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खेला जाएगा। यानी टूर्नामेंट को एक नया चैंपियन मिलेगा। जीतने वाली टीम इतिहास रचेगी।
