DPL T20: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 61 रन से रौंदा, यश डबास-वैभव रावल ने ठोकी फिफ्टी
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मुकाबले में रविवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 61 रन से हराया। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 16 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। सिद्धार्थ सोलंकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मुकाबले में रविवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 61 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 16 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। सिद्धार्थ सोलंकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नॉर्थ दिल्ली को मिली अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज वैभव कांडपाल और सार्थक रंजन के बीच पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। छठे ओवर की पहली गेंद पर सार्थक कैच आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए। इसी ओवर में कप्तान वैभव कांडपाल पवेलियन लौटे। उन्होंने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए।ये भी पढ़ें: DPL T20: रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से रौंदा
यश डबास ने लगाया अर्धशतक
यश डबास ने 40 गेंदों पर शानदार 68 रन बनाए। यजस शर्मा का खाता तक नहीं खुला। वैभव रावल 34 गेंदों पर 56 रन और यश भाटिया ने 12 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए। राघव सिंह और दिविज मेहरा ने 2-2 विकेट चटकाए।
That's how you make a comeback! 🤌
North Delhi Strikers gain a crucial win against South Delhi Superstarz to bag their 4️⃣th win of the tournament ✨#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #AdaniDPLT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/pVkATTXFAv
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) September 1, 2024
प्रियांश आर्य की तूफानी पारी
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स तेज शुरुआत मिली। 37 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। प्रियांश आर्य ने 9 गेंदों पर 26 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर कुंवर बिधूड़ी ने 21 गेंदों पर 42 रन ठोके। सौरभ देसवाल ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए।तेजस्वी दहिया का खाता तक नहीं खुला। तरुण बिष्ट ने 3, ध्रुव सिंह ने 13, सुमित माथुर ने 21, विजन पांचाल ने 5, दिविज मेहरा 12 और राघव सिंह ने 3 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर सिद्धार्थ सोलंकी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। सुयश शर्मा को 2 और यतीश सिंह-वैभव कांडपाल ने 1-1 विकेट चटकाया।ये भी पढ़ें: DPL T20: दिल्ली प्रीमियर लीग ने रिकॉर्ड बुक को हिलाया, एक मैच में बने 504 रन; जीत का अंतर भी चौंकाने वाला