Pak vs Aus:पाकिस्तान की तरफ से लगे चार शतक, आस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा रहा पहला टेस्ट मैच
Pak vs Aus मेजबान टीम की तरफ से इमाम-उल-हक ने जहां दोनों पारियों में शतक लगाए तो वहीं अजहर अली ने पहली पारी में तो अबदुल्लाह शफीक ने दूसरी पारी में शतक लगाया। पहला टेस्ट मैच बिना किसी नतीजे से खत्म हुआ।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 06:12 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Pakistan vs Australia 1st test match: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया और ये मुकाबला बिना किसी नतीजे के यानी ड्रा पर खत्म हुआ। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी हुई, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से चार शतक लगे। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां जरूर खेली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया। हालांकि चार कंगारू बल्लेबाजों ने अर्धशतक जरूर लगाया। मेजबान टीम की तरफ से इमाम-उल-हक ने जहां दोनों पारियों में शतक लगाए तो वहीं अजहर अली ने पहली पारी में तो अबदुल्लाह शफीक ने दूसरी पारी में शतक लगाया।
पाकिस्तान की तरफ से चार शतक लगेइस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 476 रन बनाए और इस पारी में पाकिस्तान की तरफ से दो शतकीय पारी खेली गई। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 157 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज अजहर अली ने 185 रन की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को मजबूत बनाया। पहली पारी में कप्तान बाबर आजम ने 36 रन की पारी खेली जबकि मो. रिजवान के बल्ले से 29 रन निकले। पहली पारी में आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन, मार्नस लाबूशाने और पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली।
आस्ट्रेलिया की पहली पारी की बात करें तो इस टीम ने उस्मान ख्वाजा के 97 रन, डेविड वार्नर के 68 रन, मार्नस लाबूशाने के 90 रन जबकि स्टीव स्मिथ ने 78 रन बनाए। वहीं कैमरून ग्रीन ने 48 रन की पारी खेली और आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 459 रन बनाए। आस्ट्रेलिया पहली पारी में पाकिस्तान से 17 रन पीछे रहा। वहीं पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में नौमान अली ने 6 विकेट, शाहीन अफरीदी ने दो विकेट जबकि साजिद खान और नसीम शाह को एक-एक विकेट मिले।
17 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 252 रन बनाए और मैच ड्रा पर खत्म हुआ। दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज अबदुल्लाह शफीक ने नाबाद 136 रन जबकि इमाम-उल-हक ने नाबाद 111 रन की पारी खेली।