AUS vs PAK 2nd ODI: Haris Rauf-Shaheen Afridi ने गेंद से ढाया कहर, पाकिस्तान ने 7 साल बाद कंगारुओं को घर में धोया
हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने विकेट से जीता था। अब आखिरी और निर्णायक वनडे मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 7 बाद कंगारुओं को उनके घर में हराया।
इसके साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने विकेट से जीता था। अब आखिरी और निर्णायक वनडे मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
पाकिस्तान ने चुनी गेंदबाजी
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 163 पर ढेर हो गई। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉट ने 19 रन, जोश इंग्लिश ने 18 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 16 रन और जेक फ़्रेजर-मैकगर्क वा कप्तान पैट कमिंस ने 13-13 रन बनाए।Safe behind the stumps 🧤
Pakistan captain Mohammad Rizwan's tally of 6️⃣ catches today is the joint-most for any wicket-keeper in an ODI 🥇#AUSvPAK pic.twitter.com/SVZF1aMpt6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
हारिस ने चटकाए 5 विकेट
- एडम जैम्पा ने 18, मार्नस लाबुशेन ने 6, एरोन हार्डी ने 14 और मिचेल स्टार्क ने 1 रन बनाया।
- होश हेजलवुड 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
- उन्होंने 8 ओवर में 3.60 की इकॉनमी से 29 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
- हारिस को शाहीन शाह अफरीदी का भी भरपूर साथ मिला। शाहीन ने 8 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
- इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन के खाते में 1-1 विकेट आया
As commanding as it gets 💪@imabd28 and @SaimAyub7's brilliant innings lead Pakistan to a nine-wicket win with 141 balls to spare! 🏏#AUSvPAK pic.twitter.com/pgQ1o5qcTb
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
1 विकेट खोकर हासिल किया टारगेट
164 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 115.49 की स्ट्राइक रेट से 71 गेंदों पर 82 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के बाद अफगानिस्तान का बड़ा सितारा वनडे को कहेगा अलविदा, टीम को दिलाई कई यादगार जीत
अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजन ने 6 छक्के की मदद से 20 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा को एकमात्र सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: IND A vs AUS A: केएल राहुल ने भद्द पिटवा दी, एकदम अनोखे अंदाज में हुए आउट; Video देख आप भी हो जाएंगे आगबबूला