Move to Jagran APP

IND vs SA: संजू सैमसन और स्पिनर्स के कमाल से डरबन में बजा भारत का डंका, दक्षिण अफ्रीका के हौसले हुए पस्‍त

भारतीय टीम ने संजू सैमसन के रिकॉर्ड शतक और स्पिनर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 61 रन से हरा दिया। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। संजू सैमसन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sat, 09 Nov 2024 01:30 AM (IST)
Hero Image
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हराया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन बांग्लादेश के विरुद्ध शतक जड़ने वाले संजू सैमसन ने शुक्रवार को डरबन के किंग्‍समीड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टी-20 मुकाबले में उसी बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।

संजू ने केवल 50 गेंदों में 107 रनों की तूफानी पारी खेली और टी-20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। संजू ने मैदान के चारों की ओर दर्शनीय शाट लगाए और स्टेडियम में बैठे भारतीय प्रशंसक उनकी बल्लेबाजी का आनंद उठाते हुए संजू-संजू का शोर मचाते रहे।

भारत का सबसे बड़ा स्‍कोर

हैदराबाद में जहां संजू ने केवल 40 गेंदों में शतक लगाया था तो डरबन में उन्होंने 47 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। उनकी इस अद्भुत पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया, जो दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 में उसका सबसे बड़ा स्कोर है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 फाइनल के बाद पहली भिड़ंत में चैंपियन बना भारत, डरबन में दफन हुई दक्षिण अफ्रीका

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। संजू को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

स्पिनरों के छुड़ाए छक्के

संजू ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों को विशेष तौर पर निशाने पर रखा। एडेन मार्करम की गेंद पर चौके से खाता खोलने वाले संजू ने तीसरा ओवर डालने आए केशव महाराज का स्वागत ओवर एक्सट्रा कवर पर खूबसूरत इनसाइड शाट लगाकर चौके से किया। अगली ही गेंद पर बाहर निकल शानदार लोफेटेड शॉट पर छक्का जड़ा।

सातवें ओवर में पीटर की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर केरल के इस बल्लेबाज ने केवल 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। संजू ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के विरुद्ध 58 रन जोड़ और 10 में से छह छक्के उनके विरुद्ध जड़े। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की।

ओपनर के रूप में मजबूत किया दावा

आईपीएल में कई वर्षों से खुद को साबित कर रहे केरल के इस बल्लेबाज को कई बार भारतीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें खेलने का ज्यादा अवसर नहीं मिला। टी-20 विश्व कप में भी वह टीम के साथ थे, लेकिन अभ्यास मैच को छोड़कर उन्हें कोई मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें: Sanju Samson के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारतीय ओपनर ने डरबन में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

रोहित, विराट जैसे खिलाड़‍ियों के होते संजू की टी-20 में जगह नहीं बन रही थी। रोहित के टी-20 से संन्यास लेने के बाद टीम प्रबंधन ने संजू को बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिला।

ग्वालियर और दिल्ली में कुछ खास नहीं कर पाए संजू ने हैदराबाद में आतिशी पारी खेलकर दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं और अब डरबन में लगातार दूसरा शतक ठोक उन्होंने टी-20 में ओपनर के रूप में अपना दावा मजबूत कर लिया है। संजू के अलावा तिलक वर्मा ने 33 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रन बनाए।

अंतिम छह ओवर में लड़खड़ाए भारतीय बल्लेबाज

जब तक संजू बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक लग रहा था कि भारत 250 का स्कोर आसानी से पार कर लेगा, लेकिन अंतिम छह ओवर में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और केवल 40 रन ही दिए। 14 ओवर समाप्त होने तक भारत ने दो विकेट पर 162 रन बनाए लिए थे, लेकिन इसके बाद भारत ने छह विकेट गंवाए दिए।

भारतीय स्पिनरों का कमाल

जहां भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों के विरुद्ध जमकर रन कूटे, तो अफ्रीकी बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के सामने सामने संघर्ष करते दिखे। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में मार्करैम को आउट कर मेजबान टीम पर जो दवाब बनाया, उसे वरुण और बिश्नोई ने बनाए रखा।

वरुण ने खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन (25) और डेविड मिलर (18) को आउट कर मध्यक्रम को झकझोरा तो बिश्नोई ने पैट्रिक क्रूगर (1), मार्को यानसेन (12) व एंडिल सिमेलाने (6) का विकेट लेकर निचले क्रम को ध्वस्त किया। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। यह दक्षिण अफ्रीका की डरबन में टी-20 मैच में लगातार पांचवीं हार है। अंतिम बार उसने यहां 2016 में जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: धोनी-पंत भी जो ना कर सके Sanju Samson ने किया वह कारनामा, एक झटके में तबाह किया बड़ा रिकॉर्ड