Move to Jagran APP

SL vs NZ: 12 साल बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया कमाल, पहली बार जीती वनडे सीरीज

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली है। कुसल मेंडिस ने पल्लेकेले में नाबाद 74 रन बनाकर शानदार पारी खेली। बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका ने पहले अनुशासित गेंदबाजी की और फिर शानदार बल्लेबाजी की। श्रीलंका ने 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई वनडे सीरीजी जीती है। वहीं घर में लगातार छठी सीरीज जीती है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 18 Nov 2024 12:02 AM (IST)
Hero Image
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया। फोटो- SL
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेते हुए घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम रखा है। श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया। कम स्कोर वाले इस मैच में कुसल मेंडिस ने बल्ले से कमाल दिखाया और टीम को जीत दिलाने में मदद की। पहली पारी में वेंडरसे के तीन विकेट और उसके बाद कुसल मेंडिस की नाबाद 74 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।

श्रीलंका ने घरेलू मैदान पर लगातार छठी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत हासिल की, जो इस प्रारूप में उनकी सबसे लंबी जीत है। जुलाई 2021 में भारत से हारने के बाद से वे लगातार 10 घरेलू सीरीज में अपराजित हैं। इस साल, श्रीलंका ने पांच द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं, जो कि 2014 में ही संभव हो पाया था। नवंबर 2012 के बाद न्यूजीलैंड पर उनकी जीत उनकी पहली जीत थी।

स्पिनर्स ने किया 34 ओवर

स्पिन के अनुकूल ट्रैक पर, न्यूजीलैंड ने 34 से अधिक ओवर स्पिन गेंदबाजी की, जो कि वनडे पारी में उनकी ओर से फेंके गए सबसे अधिक ओवर हैं। उन्होंने दांबुला में पिछले वनडे में 33 ओवर स्पिन गेंदबाजी करने के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने में शुरुआती दौर में लड़खड़ाने के बावजूद श्रीलंका ने वापसी की। कुसल और निचले क्रम के बल्लेबाजों के योगदान से वे फिनिशिंग लाइन पार कर गए।

ब्रेसवेल ने लिए चार विकेट

न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट लिए, लेकिन यह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए कम स्कोर का बचाव करने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ। इससे पहले श्रीलंका की अनुशासित गेंदबाजी और फील्डिंग ने न्यूजीलैंड को मौजूदा मैच में 45.1 ओवर में 209 रन पर रोक दिया। चैपमैन ने 81 गेंदों पर 76 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे।

तीन विकेट से दर्ज की जीत

मिच हे ने 62 गेंद पर 49 रन का योगदान दिया। पूरी न्यूजीलैंड की टीम 45.1 ओवर में 209 रन बनाकर सिमट गई थी। श्रीलंका की पारी के दौरान बारिश आ गई थी। जिससे 47-47 ओवर का मैच कर दिया। अंत में श्रीलंका ने 46 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाकर मैच जीत लिया।

यह भी पढे़ं- SL vs NZ ODI: श्रीलंकाई टीम का विजयी आगाज, अविष्का-कुसल की जोड़ी के आगे नतमस्तक हुआ न्यूजीलैंड

यह भी पढ़ें- सनथ जयसूर्या को जाइए भूल, कुसल मेंडिस का नाम अब रखिए याद; न्यूजीलैंड के खिलाफ कर दिया कमाल