Delhi MCD ByElection 2025 Live: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म, दोपहर 3.30 बजे तक 31.13 प्रतिशत मतदान
Delhi MCD up chunav 2025 voting Live : दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव 2025 में मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री और सांसद भी मतदान करेंगे। यह चुनाव भाजपा, आप और कांग्रेस तीनों दलों के लिए परीक्षा है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
-1764492027333.webp)
विनोद नगर वार्ड में मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते मतदाता। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi MCD ByElection 2025 voting Live : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 12 सीटों पर आज रविवार को उपचुनाव है। सभी 12 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। यहां पढ़िये पल-पल का अपडेट...
Delhi MCD bypoll 2025 Live: साढ़े पांच बजे मतदान समाप्त
साढ़े पांच बजे मतदान समाप्त हो गया है लेकिन अभी चांदनी महल की सीटों पर मतदाता लाइन में मतदान करने के लिए लगे हैं।-1764505040791.jpg)
Delhi MCD bypoll 2025 Live: कतार में खड़े मतदाता

Delhi MCD bypoll 2025 Live: दोपहर 3.30 बजे तक 31.13 प्रतिशत मतदान

Delhi MCD bypoll 2025 Live: संगम विहार में सबसे ज्यादा वोटिंग
राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए दोपहर 1:30 बजे तक 21.84 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसमें संगम विहार-A वार्ड में सबसे ज्यादा 29.48 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि ग्रेटर कैलाश में सबसे कम 13.92 प्रतिशत वोटिंग हुई।
Vinod Nagar MCD chunav LIVE विनोद नगर और चांदनी चौक क्षेत्र पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज उपचुनाव को लेकर विनोद नगर और चांदनी चौक क्षेत्र के प्रवास के दौरान कार्यकर्त्ताओं व मतदाताओं से संपर्क किया और मतदान अधिक से अधिक हो, इसकी अपील की।
Delhi MCD bypoll 2025 Live: MCD उपचुनाव में दोपहर 1:30 बजे तक 21.84 प्रतिशत मतदान
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए 12 वार्डों पर वोटिंग जारी है। उपचुनाव में मतदाताओं के उत्साह में कमी दिख रही है। दोपहर 1:30 बजे तक 21.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Delhi MCD bypoll 2025 Live: सांसद कमलजीत सहरावत ने किया मतदान
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव 2025 के लिए आज द्वारका बी वार्ड अंबरहाई गांव के एमसीडी स्कूल में सांसद कमलजीत सहरावत ने मतदान किया।
Delhi MCD ByElection 2025 voting Live: सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- AAP की कथनी और करनी में अंतर
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "जनाधार तो दिल्ली की जनता ने पिछले चुनाव में पहले ही बता दिया था और आने वाले समय में फिर एक बार आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में फर्क सामने आएगा।"
#WATCH | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "जनाधार तो दिल्ली की जनता ने पिछले चुनाव में पहले ही बता दिया था और आने वाले समय में फिर एक बार उनकी(AAP) कथनी और करनी में फर्क सामने आएगा।"#MCDbyElections2025 pic.twitter.com/p2ktJoPOqk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2025
Delhi MCD chunav LIVE: सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- अपने वोट का सही इस्तेमाल करें
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली में लोकतंत्र का त्योहार मनाया जा रहा है, 12 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन 12 वार्ड के वोटरों से मेरी बस यही अपील है कि वे अपने वोट का सही इस्तेमाल करें, क्योंकि इसी वोट से वे दिल्ली के लिए सही प्रतिनिधि चुन पाएंगे...हर व्यक्ति को अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए।"
Delhi MCD ByElection LIVE: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बोले- अच्छे बहुमत से जीतेगी बीजेपी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं अभी चांदनी चौक में हूं, मैंने लोगों से मुलाकात की है, और वोटरों का झुकाव BJP की तरफ है... BJP दिल्ली उपचुनाव में अच्छे बहुमत से जीतेगी।"
Delhi MCD ByElection 2025 Live: 11.30 तक 11.54 प्रतिशत मतदान
दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए हो रहे उपचुनाव में दोपहर 11.30 तक 11.54 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
Delhi MCD bypoll 2025 Live: सीएम रेखा गुप्ता ने परिवार संग किया मतदान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग के वार्ड 56 एपी ब्लॉक में पहुंचकर परिवार संग मतदान किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज निगम उपचुनाव में जनता का बहुत अच्छा समर्थन भाजपा के प्रत्याशियों को मिल रहा है। निवेदन कर रहा हूं कि सभी अपने मत का प्रयोग जरूर करें। मत प्रतिशत भी अच्छा हो। ताकि सही जनप्रतिनिधि दिल्ली को मिल सके।
Delhi MCD bypoll 2025 Live: पांडव नगर ए ब्लॉक में 12 प्रतिशत मतदान
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में पांडव नगर ए ब्लॉक में अभी तक 12 प्रतिशत मतदान हुआ है, यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2300 है।
Delhi MCD chunav LIVE: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मतदान की स्थिति जानने चांदनी चौक पहुंचे तो मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ उन्होंने दरीबा कलां के कोने पर स्थित दुकान में बेड़मी सब्जी का स्वाद लिया।
Delhi MCD ByElection LIVE: दिल्ली पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
इस चुनाव में दिल्ली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। चुनाव आयोग द्वारा कार्ड जारी करने के बावजूद मीडिया वालों को सड़क से मतदान केंद्र के भीतर जाने नहीं दे रहे हैं। इस बारे में उनमें काफी भ्रम की स्थिति है। हर बूथ पर इसे लेकर बहस होते देखा जा रहा है।
Delhi MCD ByElection 2025 Live: MCD के 12 वार्ड में से पहले बीजेपी के पास थी 9 सीटें
बीजेपी ने सबसे ज्यादा महिला कैंडिडेट्स (8) को मैदान में उतारा है, उसके बाद AAP (6) और कांग्रेस (5) हैं। इस चुनाव पर सबकी नजर है क्योंकि फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव के बाद AAP और BJP फिर से एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतीं और आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की। दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में से नौ पहले बीजेपी के पास थे और तीन आप के पास।
Delhi MCD ByElection LIVE: चुनाव के नतीजों से पता चलेगा दिल्ली के वोटर्स का मूड
इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद हो रहे इस चुनाव से राजधानी के वोटर्स का मूड पता चलेगा। स्टेट इलेक्शन कमीशन ने 12 उपचुनावों के लिए 143 पोलिंग जगहों पर 580 बूथ बनाए हैं।
Delhi MCD chunav LIVE: चौथे स्टेज पर कैंसर, फिर भी मतदान करने पहुंचीं यास्मीन
यास्मीन, 50 वर्ष की हैं, उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है, लेकिन वह चांदनी महल स्थित बूथ पर मतदान करने आईं। उन्होंने कहा कि उनके यहां पानी और बिजली की सुविधा बेहतर हुई है। उनकी जिंदगी का नहीं पता, लेकिन वह अपनी अगली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करने आई हैं।

Delhi MCD ByElection LIVE: वोटर्स बोले- साफ-सफाई और पानी सप्लाई के लिए किया वोट
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए वोट डालने के बाद वोटर बुंडो ने कहा, "हमने इसलिए वोट दिया है ताकि हम जिस कैंडिडेट को चाहते हैं, वह जीते। दिक्कतें ये हैं कि यहां न तो साफ-सफाई है, न ही पानी की ठीक से सप्लाई।" एक अन्य वोटर अब्दुल गफ्फार ने कहा, "मुद्दे हैं डेवलपमेंट, रोजगार। पानी, सड़क और सीवरेज की दिक्कतें हैं। मैंने वोट इसलिए दिया क्योंकि यहां डेवलपमेंट होना चाहिए। पानी की दिक्कतें, सीवरेज की दिक्कतें हल होनी चाहिए...।"
#WATCH | Delhi MCD bypolls: Bundo, a voter, says, "We have voted so that the candidate we want wins. The issues are that there is no cleanliness, no proper water supply..." https://t.co/ouXmKp68te pic.twitter.com/x3BXXJIZ2j
— ANI (@ANI) November 30, 2025
Chandni Chowk byelection LIVE: पुरानी दिल्ली की दो सीटों पर हो रहा मतदान
पुरानी दिल्ली में दो सीटों चांदनी चौक और चांदनी महल में पार्षद के लिए उपचुनाव हो रहा है। यह दोनों सीटें पार्षदों के विधायक निर्वाचित होने से रिक्त हुई है। आसफ अली रोड स्थित स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान वोटिंग करने पहुंच रहे हैं। यह केंद्र , चांदनी महल अंतर्गत आता है। इसके साथ ही दिल्लीभर में कुल 12 वार्ड में उपचुनाव हो रहा है। लोग विकास के नाम पर मतदान कर रहे हैं।
-1764478752879.jpeg)
Sangam Vihar MCD chunav LIVE: संगम विहार में अब तक सर्वाधिक मतदान
एमसीडी चुनाव के लिए सुबह साढ़े सात बजे से मतदान जारी है। सुबह साढ़े 9 बजे तक संगम विहार वार्ड में सर्वाधिक 9.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, सभी सीटों में औसत 5.4 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Delhi MCD ByElection LIVE: विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने किया जीत का दावा
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधायक रविंद्र सिंह नेगी वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने दिल्ली में हो रहे उपचुनाव में भाजपा की जीत होने का दावा किया।

Ashok Vihar byelection LIVE: मतदान केंद्र में फोन ले जाना पर प्रतिबंध
अशोक विहार वार्ड के मतदान केंद्र में गेट के पास मोबाइल रखने की लॉकर सुविधा दी गई है। मोबाइल रखकर पर्ची दे रहे हैं। मतदान केंद्र में फोन ले जाना वर्जित है।

Delhi MCD chunav LIVE: मतदाताओं की सुविधा के लिए वालंटियर्स की तैनाती
एमडीसी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। अशोक विहार वार्ड में मतदाताओं की सुविधा के लिए महिला वालंटियर्स की तैनाती की गई है।
Delhi MCD bypoll 2025 Live: सेंटरों पर पहुंच रहे मतदाता
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। संगम विहार 163A पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच लोग लाइन में लग कर मतदान कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi: Voting is underway for the by-elections to 12 Municipal Corporation of Delhi (MCD) wards; visuals from Sangam Vihar 163A polling booth pic.twitter.com/ClsvaxNtBd
— ANI (@ANI) November 30, 2025
Vinod Nagar byelection LIVE: विनोद नगर वार्ड से प्रत्याशी गीता रावत ने डाला वोट
एससीडी उपचुनाव के लिए विनोद नगर वार्ड से आप की प्रत्याशी गीता रावत अपने पति डी एस रावत के साथ मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया।

Delhi MCD ByElection 2025 Live: राज्य चुनाव आयुक्त कर रहे निगरानी
राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. विजय देव दिल्ली के मुख्यालय में मतदान केंद्रों की LIVE वेब कास्टिंग के माध्यम से 12 वार्ड में मतदान की निगरानी कर रहे हैं। वह एमसीडी उपचुनाव में पारदर्शिता, सतर्कता और सुचारू संचालन सुनिश्चित कर रहे हैं।

Delhi MCD ByElection LIVE: सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुंडका वार्ड पहुंचे बाहरी जिला पुलिस उपायुक सचिन शर्मा ने कहा है कि सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस के जवान तैयार हैं।

Mundka MCD chunav LIVE: व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पहुंच रहे बुजुर्ग
बाहरी जिला उपायुक्त सचिन शर्मा ने मुंडका मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मुंडका वार्ड में पुलिस कर्मियों द्वारा व्हीलचेयर पर बुजुर्ग मतदाताओं को केंद्र तक ले जाया जा रहा है।

Delhi MCD bypoll 2025 Live: इन मुद्दों पर वोट कर रहे लोग
पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर वार्ड में वोटर मोहम्मद अहमद बताया कि उन्होंने किस मुद्दे पर वोट किया। उन्होंने कहा कि बेहतर तरीके से साफ सफाई हो। पार्क की स्थिति सुधरे। मकान बनाने पर कोई अधिकारी परेशान न करे। इन मुद्दों पर वोट किया है।
Mundka byelection LIVE: मुंडका में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खास उत्साह
बाहरी दिल्ली के मुंडका वार्ड में कड़ी सुरक्षा के बीच 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है, यहां मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खास उत्साह दिख रहा है।
Sangam Vihar byelection LIVE: दो वार्डो पर कांग्रेस का ज्यादा फोकस
कांग्रेस वैसे तो 12 सीटों पर प्रचार कर रही है, लेकिन उसका सबसे ज्यादा ध्यान संगम विहार ए वार्ड से लेकर चांदनी महल वार्ड में है। चांदनी महल में आप की फूट के कारण कांग्रेस इस सीट को कब्जाने की कोशिश में जुटी हुई है।
Delhi MCD ByElection 2025 voting Live: बीजेपी ने वरिष्ठ नेताओं को दी जिम्मेदारी
भाजपा ने हर सीट पर अपने-अपने वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी लगा रखी है। साथ ही, डोर टू डोर प्रचार हर वार्ड में तीन से चार बार पूरा किया है। आप भी हर वार्ड में प्रचार करती हुई नजर आई और उसने दिल्ली में ट्रिप्पल इंजन की सरकार में काम न होने का आरोप लगाते हुए वोट मांगे।
Delhi MCD ByElection 2025 Live: 12 सीटों पर 53 प्रत्याशी हैं मैदान में
दिल्ली नगर निगम में पार्षद की इन 12 सीटों पर कुल 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करीब 7 लाख वोटर्स करेंगे। सीएम रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली में कोई चुनाव हो रहा है। इसलिए ये चुनाव दिल्ली भाजपा के लिए परीक्षा है।
Delhi MCD bypoll 2025 Live: तीनों दलों की है परीक्षा
इस चुनाव से निगम की राजनीति पर फिलहाल सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जनता में संदेश देने के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि फरवरी 2025 में भाजपा को विधानसभा में बहुमत मिला। जबकि आप विपक्ष में चली गई। कांग्रेस संघर्ष करती रही। ऐसे में 12 सीटों में उप चुनाव में जीतकर भाजपा से लेकर कांग्रेस और आप अपनी मेहनत में जुटे हुए हैं। पूर्व में 12 में से नौ सीटें भाजपा के पास थी जबकि तीन सीटें आप के पास थी।
Delhi MCD chunav LIVE: सीएम और सांसद करेंगे वोट
दिल्ली नगर निगम के इस उपचुनाव में सीएम रेखा गुप्ता भी मतदान करेगी। क्योंकि शालीमार बाग में जिस वार्ड से वह पार्षद थी उसमें भी उनके सीएम बनने से रिक्त हुई सीट पर चुनाव होना है। इसी प्रकार द्वारका बी वार्ड में पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत भी मतदान में हिस्सा लेगी। जबकि जिन-जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं वहां से निर्वाचित विधायक भी इस मतदान में हिस्सा लेंगे।
Delhi MCD ByElection 2025 Live: 3 दिसंबर तारीख को होगी मतगणना
एमसीडी के 12 सीटों पर चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। इसके लिए आयोग द्वारा 10 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 10 स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए गए हैं। जहां सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। वहीं, मतदान केंद्र पर भी लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
Delhi MCD ByElection LIVE: एमसीडी की इन सीटों पर हो रहा उपचुनाव
दिल्ली नगर निगम के चांदनी महल, द्वारका-बी, ढिचाऊं कलां, नारायणा, मुंडका, संगम विहार-ए, दक्षिण पूरी, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, ग्रेटर कैलाश व विनोद नगर वार्ड पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
