Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाना था गयाजी, पहुंच गए वाराणसी: इंडिगो की लापरवाही से दो दिन IGI एयरपोर्ट पर भटकते रहे लद्दाख के बुजुर्ग दंपती

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 07:34 AM (IST)

    इंडिगो एयरलाइंस की लापरवाही के चलते लद्दाख के एक बुजुर्ग दंपती को गयाजी के बजाय वाराणसी पहुंचना पड़ा। इस गलती के कारण उन्हें दो दिनों तक एयरपोर्ट पर भ ...और पढ़ें

    Hero Image

    बुजुर्ग दपती ची वाग दोर्जे और उनकी पत्नी रिजियामो। जागरण

    जागरण टीम, नई दिल्ली। लद्दाख के बुजुर्ग दंपती ची वांग दोर्जे और उनकी पत्नी रिजियामो एक महीने की धार्मिक यात्रा पर लद्दाख से चार दिसंबर को दिल्ली पहुंचे थे। यहां से उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर गयाजी जाना था लेकिन, इंडिगो संकट के कारण उनकी उड़ान रद हो गई और पिछले दो दिन से दोनों यहीं फंसे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंततः शनिवार को कोई और रास्ता नहीं दिखने के बाद उन्होंने दिल्ली से वाराणसी की टिकट ली और वहां के लिए रवाना हो गए।

    पत्नी के साथ धार्मिक स्थल घूमने  निकले थे दोर्जे

    यह स्थिति आइजीआइ एयरपोर्ट पर कई यात्रियों की थी, जिन्हें दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी। दोर्जे ने बताया कि लद्दाख में उनकी जमीन हैं, जहां वह पशुपालन और खेती करते हैं। वह पत्नी के साथ देश के प्रमुख धार्मिक स्थानों के भ्रमण के लिए निकले हैं, जिसमें सबसे पहले उन्होंने बोधगया में जाकर पूजा की योजना बनाई थी।

    उसके बाद उन्हें बिहार और देश के अन्य धार्मिक स्थानों का भ्रमण करना था। अब वह वाराणसी जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी जाकर देखता हूं कि वहां से फ्लाइट की क्या स्थिति है, नहीं तो ट्रेन से जाऊंगा।