दिल्ली में डीसीपी की बड़ी कार्रवाई, शाहदरा में 19 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
शाहदरा जिले के छह थानों में तैनात 19 पुलिसकर्मियों को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। अपराध रोकने में नाकाम रहने और अन्य शिकायतें मिलने पर पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपेंद्र कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की। जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है इनमें 14 हेड कॉन्स्टेबल तीन कॉन्स्टेबल व दो एएसआई हैं।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शाहदरा जिले के छह थानों में तैनात 19 पुलिसकर्मियों को अपराध रोकने में नाकाम रहने और अन्य शिकायतें मिलने पर बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपेंद्र कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की।
जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है वे बीट में तैनात थे। इनमें 14 हेड कॉन्स्टेबल, तीन कॉन्स्टेबल व दो एएसआई हैं। जिले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ इस साल की यह बड़ी कार्रवाई है।
इन्हें किया गया लाइन हाजिर
आनंद विहार थाने में हेड कॉन्स्टेबल अरुण सिंह भाटी व कॉन्स्टेबल पिंटू कुमार, जगतपुरी थाने के एएसआई धर्मवीर, हेड कॉन्स्टेबल अरुण कुमार, राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल मनीष मीणा, एमएस पार्क थाने के एएसआई कुलदीप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अनुज कुमार, सचिन मलिक, शाहदरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, राजबीर सिंह, परमेश्वर कुमार, सीमापुरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल रिंकू कुमार, कपिल देव सिंह,रुजूउद्दीन, नवीन कुमार, कॉन्स्टेबल सोनू राम व विवेक विहार थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोदान सिंह व पवन कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।स्थानीय लोग कर रहे थे बीट अफसरों की शिकायत
सूत्रों ने बताया कि यह पुलिसकर्मी अपनी बीट में वाहन चोरी, घरों में चोरी, अवैध शराब की बिक्री, सट्टा अन्य अपराध रोक नहीं पा रहे थे। बता दें कि नए उपायुक्त प्रशांत गौतम हर थाना क्षेत्र में जाकर सुरक्षा का निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार देर शाम को वह सीमापुरी थाना क्षेत्र में गए थे।वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले के सभी थानों में तैनात बीट अफसर के काम का निरीक्षण करवाया था, इन 19 पुलिसकर्मियों का काम ठीक नहीं मिला। स्थानीय लोग भी अधिकारियों को बीट अफसरों की शिकायतें कर रहे थे, वह क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।