Move to Jagran APP

दिल्ली में डीसीपी की बड़ी कार्रवाई, शाहदरा में 19 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

शाहदरा जिले के छह थानों में तैनात 19 पुलिसकर्मियों को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। अपराध रोकने में नाकाम रहने और अन्य शिकायतें मिलने पर पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपेंद्र कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की। जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है इनमें 14 हेड कॉन्स्टेबल तीन कॉन्स्टेबल व दो एएसआई हैं।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:55 AM (IST)
Hero Image
अपराध रोकने में नाकाम रहे 19 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए। फोटो- जागरण ग्राफिक्स
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शाहदरा जिले के छह थानों में तैनात 19 पुलिसकर्मियों को अपराध रोकने में नाकाम रहने और अन्य शिकायतें मिलने पर बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपेंद्र कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की।

जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है वे बीट में तैनात थे। इनमें 14 हेड कॉन्स्टेबल, तीन कॉन्स्टेबल व दो एएसआई हैं। जिले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ इस साल की यह बड़ी कार्रवाई है।

इन्हें किया गया लाइन हाजिर

आनंद विहार थाने में हेड कॉन्स्टेबल अरुण सिंह भाटी व कॉन्स्टेबल पिंटू कुमार, जगतपुरी थाने के एएसआई धर्मवीर, हेड कॉन्स्टेबल अरुण कुमार, राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल मनीष मीणा, एमएस पार्क थाने के एएसआई कुलदीप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अनुज कुमार, सचिन मलिक, शाहदरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, राजबीर सिंह, परमेश्वर कुमार, सीमापुरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल रिंकू कुमार, कपिल देव सिंह,रुजूउद्दीन, नवीन कुमार, कॉन्स्टेबल सोनू राम व विवेक विहार थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोदान सिंह व पवन कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।

स्थानीय लोग कर रहे थे बीट अफसरों की शिकायत

सूत्रों ने बताया कि यह पुलिसकर्मी अपनी बीट में वाहन चोरी, घरों में चोरी, अवैध शराब की बिक्री, सट्टा अन्य अपराध रोक नहीं पा रहे थे। बता दें कि नए उपायुक्त प्रशांत गौतम हर थाना क्षेत्र में जाकर सुरक्षा का निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार देर शाम को वह सीमापुरी थाना क्षेत्र में गए थे।

वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले के सभी थानों में तैनात बीट अफसर के काम का निरीक्षण करवाया था, इन 19 पुलिसकर्मियों का काम ठीक नहीं मिला। स्थानीय लोग भी अधिकारियों को बीट अफसरों की शिकायतें कर रहे थे, वह क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं।

आज होगी पुलिस वालों की मैराथन दौड़, रूट हुए डायवर्ट

उधर, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे 73 वें आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स कलस्टर मैराथन कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। यह मैराथन दौड़ सुबह 5:30 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे चलेगी। मैराथन दौड़ के कारण ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट भी डायवर्ट किए हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि एयरपोर्ट ,रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और अस्पताल जाने वाले लोग योजना बना कर घर से निकले और ट्रैफिक से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। 10 नवंबर से 14 नवंबर तक यह मैराथन कार्यक्रम चल रहा है।

मेहर चंद मार्केट, कोटला मुबारपुर रेड लाइट, एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर रेड लाइट के पास ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया है। मैराथन दौड़ के दौरान किसी भी अवरोध से बचने को सुबह पांच बजे से सुबह 9:30 बजे तक बीपी मार्ग, लोधी रोड और आर्क बिशप मार्ग पर भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। लोगों को इस रास्ते से आने से बचने के लिए कहा गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।