आसान नहीं है दिल्ली की राह, पंजाब में जीत का कितना होगा फायदा? पढ़ें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
आम आदमी पार्टी की पंजाब में जीत के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसके प्रदर्शन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जानकारों का मानना है कि आप के लिए इस बार राह आसान नहीं होगी। भाजपा केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को मुद्दा बनाने की तैयारी में है। आप भी इसे भांप कर अतिरिक्त मेहनत की तैयारी में जुट गई है।
वी के शुक्ला, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा उपचुनाव में चार में से तीन सीटें मिल गई हैं, आप इससे उत्साहित है और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इसे सेमीफाइनल भी बता रही है। मगर राजनीति के जानकार आप के लिए इस बार राह आसान नहीं मान रहे हैं।
उनकी मानें तो इस बार जिस तरह आप नेता जेल जाकर बाहर आए हैं, उससे माहौल बिगड़ा है और खासकर केजरीवाल के जेल जाने से उनकी छवि को नुकसान भी हुआ है। भाजपा इसे ही मुद्दा बनाने की तैयारी में है। आप भी इसे भांप कर अतिरिक्त मेहनत की तैयारी में जुट गई है।
और भी विधायकों के टिकट कटने के संकेत
इसी रणनीति के तहत आप अब तक अपने तीन विधायकों के टिकट काट चुकी है, अभी और भी विधायकाें के टिकट कटने के आप से संकेत दिए हैं। आप नेतृत्व इस बार उन्हीं लोगों को मैदान में उतार रहा है, जिन पर उन्हें जीतने का पूरा भरोसा है और जाे उनके सर्वे में फिट बैठ रहा है। इसी के चलते अब तक आप भाजपा के तीन-तीन नेताओं को पार्टी में शामिल करा चुकी है और सबसे पहले उन्हें टिकट देने की घोषणा भी कर चुकी है।भ्रष्टाचार के आरोपों को आधार बनाकर मैदान में उतरने की तैयारी
आप ने जो 11 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं उनमें से ज्यादातर उनके पास नहीं हैं। अब अगर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा इस बार केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को आधार बनाकर चुनाव में उतरने की तैयारी में है। उस समय उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया, संजय सिंह के बाद उस समय मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल भी जेल में रह कर आए हैं। आप भी यह बात कह रही है कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
यह भी पढ़ेंः 'यह तो सेमीफाइनल है, दिल्ली में बनाएंगे...', पंजाब में जीत से गदगद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।