Move to Jagran APP

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए 28 नवंबर से आवेदन, फॉर्म जमा करने की ये है अंतिम तारीख

Delhi Nursery Admission schedule 2025 दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए तारीखों का एलान हो गया है। इसके लिए 28 नवंबर से आवेदन शुरू होगा। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है। जनवरी को पहली सूची जारी होगी जबकि 3 फरवरी को दूसरी सूची। एक क्लिक में पढ़ें दाखिले से जुड़ी सारी अपडेट।

By Ritika Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 12 Nov 2024 10:59 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: 28 नवंबर से शुरु होगी नर्सरी दाखिले की दौड़। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Nursery Admission schedule 2025: राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले को लेकर शिक्षा निदेशालय ने तारीखों की घोषणा कर दी है। स्कूलों में अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए 28 नवंबर से अभिभावकों की दौड़ शुरू हो जाएगी। अभिभावक 28 नवंबर से दाखिले के लिए आवेदन फार्म ले सकते हैं। आवेदन फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है।

अभिभावकों को स्कूलों में प्रवेश पंजीकरण शुल्क के तहत 25 रुपये देने होंगे। स्कूलों का प्रास्पेक्टस (विवरण-पुस्तिका) लेना वैकल्पिक होगा। स्कूलों को दाखिला कार्यक्रम की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा करनी होगी। वहीं, इस वर्ष चयनित छात्रों की पहली सूची 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी। इसके बाद तीन फरवरी को दूसरी सूची जारी की जाएगी। वहीं, प्रवेश प्रक्रिया 14 मार्च, 2024 को समाप्त होगी।

निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया कि दाखिले के लिए साक्षात्कार,पहले आओ- पहले पाओ, मैनेजमेंट कोटा जैसे 50 मानदंड दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रतिबंधित किए हुए हैं। ऐसे में इन मानदंडों को दाखिला प्रक्रिया में शामिल नहीं करना है। इसके साथ ही दाखिले केवल 75 प्रतिशत सीटों पर करने हैं। 25 प्रतिशत सीटें पर आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी (सीडब्ल्यूएसएन) के दाखिले होने हैं।

25 नवंबर तक स्कूलों को अपलोड करने होंगे दाखिला मानदंड

निदेशालय ने स्कूलों को स्पष्ट किया कि उन्हें 25 नवंबर तक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर दाखिला मानदंड अपलोड करने होंगे। निदेशालय ने सभी जिला उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिया कि अगर 25 नवंबर तक कोई स्कूल दाखिला मानदंड अपलोड नहीं करता हैं तो उसे 29 नवंबर तक का समय दिया जाएगा और अगर इस तारीख तक भी मानदंड अपलोड नहीं होते हैं तो वहां पर प्रवेश प्रक्रिया को बीच में ही स्थगित कर दिया जाएगा। वहीं, दाखिले के लिए छात्रों को न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा में 30 दिन की छूट मिलेगी। इसके लिए छात्रों के अभिभावकों को संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को एक लिखित पत्र जमा करना होगा।

निगरानी के लिए बनाया गया सेल

हर जिले में उपशिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक निगरानी सेल बनाया गया है। सेल की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उनके जिले में हर निजी स्कूल तय समय तक निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दाखिला प्रक्रिया और प्वाइंट प्रणाली अपलोड कर दे।

सेल की जिम्मेदारी लगातार अभिभावकों की शिकायतों को भी सुनते रहने की होगी। निदेशालय ने परिपत्र जारी कर कहा कि निगरानी सेल ये भी सुनिश्चित करे कि निदेशालय द्वारा तय नियमों व प्वाइंट प्रणाली का स्कूलों द्वारा पालन किया जा रहा है या नहीं।

दाखिले के लिए तय उम्र सीमा

नर्सरी - तीन साल से ज्यादा और चार साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)

केजी - चार साल से ज्यादा और पांच साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)

पहली कक्षा- पांच साल से ज्यादा और छह साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)

दाखिले के लिए इन दस्तावेज को रखें तैयार

  • अभिभावकों (माता-पिता) के नाम पर राशन कार्ड।
  • अभिभावकों के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • अभिभावकों का वोटर आईडी कार्ड।
  •  बिजली, पानी, टेलीफोन बिल और पासपोर्ट।
  • अभिभावकों का आधार कार्ड।
  • जन्म प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी (निगम या किसी भी समकक्ष मान्यता की अथारिटी से जारी प्रमाण पत्र)।
  • विशेष छात्र होने पर संबंधित प्रमाणपत्र।
  • छात्र के साथ अभिभावकों के पासपोर्ट साइज फोटो।

जरूरी तारीखें

  • 25 नवंबर 2024- सभी स्कूल नर्सरी दाखिले से जुड़ी प्वाइंट प्रणाली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
  • 28 नवंबर 2024- नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन फार्म मिलने लगेंगे।
  • 20 दिसंबर 2024 - स्कूलों में फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख।
  • 3 जनवरी 2025 - आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी स्कूलों द्वारा अपलोड की जाएगी।
  • 10 जनवरी 2025 - प्वाइंट प्रणाली के आधार पर स्कूल बच्चों के अंकों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
  • 17 जनवरी 2025 - नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग सूची में शामिल बच्चों की सूची भी जारी की जाएगी।
  • 18-27 जनवरी 2025 - बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
  • 3 फरवरी 2025- नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों के नाम भी होंगे।
  • 5 फरवरी- 11 फरवरी 2025 - बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
  • 26 फरवरी 2025 - बची हुई सीटों के लिए चयनित बच्चों की दाखिले के लिए कोई सूची अगर रह गई हो तो स्कूल उसे जारी करेंगे।
  • 14 मार्च 2025- नर्सरी दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव में किन उम्मीदवारों को देगी टिकट, गोपाल राय ने कर दिया साफ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।