धनतेरस पर दिल्ली की सड़कों पर उतरीं पांच हजार नई कारें, आठ से 20 लाख रुपये के दायरे में हैं ये गाड़ियां
धनतेरस 2024 पर दिल्ली की सड़कों पर लगभग 5000 नई कारें उतरीं जिसमें एसयूवी कारों की हिस्सेदारी लगभग 60% रही। लग्जरी सेगमेंट में भी 200 कारों की बिक्री हुई। बर्तन बाजार में भी चहल-पहल रही और अनुमान है कि करीब 300 करोड़ रुपये के बर्तन बिके। इस त्योहारी मौसम में दिल्ली में 1200 करोड़ रुपये के बर्तनों की बिक्री का अनुमान है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर धनतेरस पर तकरीबन पांच हजार नई कारें सड़कों पर उतरीं हैं। विशेषकर लोगों का रुझान एसयूवी कारों को लेकर अधिक रहा। कुल बिकी कारों में एसयूवी वर्ग की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत तक रही। ये गाड़ियां आठ से 20 लाख रुपये के दायरे में आती हैं।
वहीं बीएमडब्ल्यू, ऑडी व मर्सडीज, राल्स रायस, बेंटले समेत लग्जरी सेगमेंट में भी 200 कारों की बिक्री हुई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फेडा) के दिल्ली अध्यक्ष अजय अग्रवाल के अनुसार यह माह पिछले साल और पिछले माह के मुकाबले काफी अच्छी रहा है।
किफायती परिचालन पर जोर दे रहे लोग
इस त्योहारी मौसम में 20 हजार से अधिक कारों की बिक्री की उम्मीद है, जबकि अकेले धनतेरस पर पांच हजार से अधिक कारों की बिक्री का अनुमान है। उसमें भी महंगी कारों पर दांव लगाने के साथ दिल्ली वाले उसके किफायती परिचालन पर जोर दे रहे हैं। यह इसलिए क्योंकि बिक रही हर चौथी कार सीएनजी आधारित है। इलेक्ट्रिक वर्ग की कारों ने निराश किया है।इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर नहीं मिल रही सब्सिडी
कार डीलर शंकर लाल अग्रवाल के अनुसार ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है, दिल्ली में बीएमडब्ल्यू की बिक्री सहयोगी कंपनी सिल्वर एरो के बिक्री प्रमुख संजय डडवाल के अनुसार, दिल्ली में 200 के करीब कारों की बिक्री का अनुमान है।