BJP का आरोप- दिल्ली CM आवास में कैसे आ गया लग्जरी सामान, जवाब दें पूर्व सीएम
मुख्यमंत्री आवास में लगाए गए साज-सज्जा और अन्य संसाधन की जांच कराने की मांग की। बीजेपी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन से अधिक सामान वहां मिले हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि यह सच्चाई सामने लाने की जरूरत है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की।
‘शीश महल’ में बेशुमार सुविधाएं कहां से आईं?- भाजपा
उन्होंने एक्स पर लिखा, " केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर नए खुलासे! पीडब्ल्यूडी के दस्तावेज बताते हैं कि अप्रैल 2022 के बाद वहां कोई काम नहीं हुआ। तो फिर ‘शीश महल’ में बाद में लगी बेशुमार सुविधाएं कहां से आईं? सबसे चौंकाने वाला: सोने की परत वाला कमोड और बेसिन! केजरीवाल इसे ‘शीश महल’ खाली करते समय साथ ले गए। आखिर क्यों? क्या ये सबूत मिटाने की कोशिश थी? केजरीवाल जवाब दो!"- 'केजरीवाल को जनता तवे पर बैठाएगी', BJP ने CM आवास की फैसिलिटी को लेकर किए खुलासे
- Delhi CM House: AAP सरकार और मंत्री नियम-कायदों से अनजान; सीएम आवास मामले पर बोले LG सक्सेना
कट्टर ईमानदार का ढोंग करने वाले अरविंद केजरीवाल असल में सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं!
PWD के दस्तावेज़ों से खुलासा हुआ है कि अप्रैल 2022 के बाद केजरीवाल के 'शीश महल' पर कोई काम नहीं हुआ। फिर सवाल उठता है कि 2024 तक इसमें करोड़ों रुपये के महंगे सामान कैसे आ गए? सोने की परत वाले कमोड… pic.twitter.com/oqe2yidcTM
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) November 20, 2024
सीएम आवास में कहां से आया अय्याशी का सामान?- सचदेवा
इसी क्रम में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए सीएम आवास के बारे में सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा, "पीडब्ल्यूडी ने उन्हें जिस सामान के साथ शीशमहल हैंडओवर किया था, उसके अतिरिक्त अय्याशी का सामान सीएम आवास में कहां से आया? केजरीवाल के शीशमहल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट ऐसी 12 सीटें गायब है, यह है केजरीवाल का चरित्र। दिल्ली की गाड़ी कमाई को खा जाने वाला, यह है दिल्ली का लाल।"State President Shri @Virend_Sachdeva is addressing a Press Conference. https://t.co/I2oYeQKXfl
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 20, 2024