Delhi News: ऑनलाइन जुआ बंद कराने को लेकर BJP ने खोला मोर्चा, जंतर-मंतर पर दिया धरना
Delhi News ऑनलाइन जुआ बंद कराने की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं ने जंतर-मंतर पहुंचकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए सख्त कानून बनाए। विजय गोयल ने कहा कि कई राज्यों में इस पर बैन लगाया जा चुका है। इस लेख के माध्यम से जानें और क्या कुछ कहा।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑनलाइन जुआ बंद करने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। उन्होंने दिल्ली सरकार दिल्ली में ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने और केंद्र सरकार से इसे लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की। कहा, इसे लेकर वह जागरुकता अभियान चलाएंगे।
गोयल ने पिछले दिनों प्रेसवार्ता कर इस मामले को उठाया था। शनिवार को उनके साथ सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, अनिल वाजपेई व अन्य नेताओं ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। उन्होंने कहा, कानून के अनुसार जुआ खेलने पर प्रतिबंध है।
कई राज्यों में ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध
ऑनलाइन जुआ पर भी यह लागू होना चाहिए। यह राज्य सरकार का विषय है। कई राज्यों में ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध है। दिल्ली सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। केंद्र सरकार को इसके लिए सख्त कानून बनाना चाहिए।ऑनलाइन जुए के कारोबार में तेजी से हो रही बढ़ोतरी
ऑनलाइन जुआ का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यह समाज के लिए नुकसानदेह है। बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं। ऑनलाइन जुआ खेलने से आर्थिक नुकसान होने पर आत्म हत्या की खबरें भी आती रहती है।
इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए वह लगातार अभियान चलाएंगे। धरना, प्रदर्शन, सेमिनार व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
मंदिर पर हमले के विरोध में कनाडा उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन
वहीं बीते सप्ताह कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों और हिंसा के विरोध में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम ने दिल्ली में शांति पथ स्थित कनाडा दूतावास के पास एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने देखते ही देखते ने पुलिस द्वारा लगाई गई पहली सुरक्षा के इंतजाम को तोड़ दिया। इसके बाद वह बैरिकेडिंग को लांघकर दूतावास के पास जाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे।
हालांकि मौके पर तैनात पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने सूझबूझ से काम लेते हुए प्रदर्शनकारियों को दूतावास के पास जाने से रोकने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों ने वहीं पर बैठकर नारेबाजी की। इसके बाद कनाडा के दूतावास में अपना ज्ञापन सौंपा।यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर बैन, पकड़े जाने पर 20 हजार का जुर्माना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।