'BJP ने हमारे पार्षदों को खरीदने की कोशिश की', दिल्ली के नए मेयर बने महेश कुमार खींची का भाजपा पर हमला
दिल्ली के मेयर महेश खींची ने कहा दलित विरोधी BJP ने अपने LG द्वारा MCD मेयर का चुनाव रोका। बीजेपी नहीं चाहती थी कि कोई दलित व्यक्ति मेयर बने। कल भी बीजेपी ने हमारे पार्षदों को खरीदना चाहा। दिल्ली की जनता ने यह सब देखा और जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी। मुझपर अपना विश्वास जताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का आभार व्यक्त करता हूं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के नए मेयर महेश कुमार खींची ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "दलित विरोधी BJP ने अपने LG द्वारा MCD मेयर का चुनाव रोका। बीजेपी नहीं चाहती थी कि कोई दलित व्यक्ति मेयर बने। कल भी बीजेपी ने हमारे पार्षदों को खरीदना चाहा। दिल्ली की जनता ने यह सब देखा और जनता बीजेपी को इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी। मुझपर अपना विश्वास जताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी, सभी पार्षदों और पार्टी के पदाधिकारियों का मैं आभार व्यक्त करता हूं।"
अपडेट जारी...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।