Move to Jagran APP

थिएटर में बम की सूचना से दिल्ली के मॉल में हड़कंप, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची

Delhi Crime News रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से सटे यूनिटी-वन मॉल में बम की कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मॉल की घंटों तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने कॉल करने वाले को ढूंढ लिया है और उसका कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

By dharmendra yadav Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 16 Nov 2024 11:39 PM (IST)
Hero Image
थिएटर में बम की सूचना से दिल्ली के मॉल में मचा हड़कंप।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के बाहर धमाके के 27 दिन बाद शनिवार शाम एक मॉल में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन स्थित मॉल की घंटेभर की तलाशी के बाद मेट्रो पुलिस ने कॉल को फर्जी (हाक्स) बताया।

बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस के अलावा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घंटेभर अफरा-तफरी और बदहवासी का माहौल बना रहा। सर्च अभियान में मॉल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

थिएटर के अंदर बम होने की बात रही

रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से सटे यूनिटी-वन मॉल में बम की कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं। बताया जाता है कि शनिवार शाम पांच बजे के आसपास यह काल आई। कॉल करने वाले ने थिएटर के अंदर बम होने की बात कही।

इसके बाद स्थानीय पुलिस के अलावा आनन-फानन में मेट्रो पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे मॉल को खाली कराया।

मॉल और आसपास की आवाजाही रोकी

बम निरोधक दस्ते, डाग स्क्वॉयड व अन्य एजेसिंयों ने मॉल में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मॉल और आसपास के क्षेत्र की आवाजाही रोक दी गई। घंटेभर की छानबीन के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

इस घटना के बाद मॉल संचालकों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। बारीकी से जांच के बाद ही लोगों को मॉल के अंदर जाने दिया गया।

कॉल करने वाले को पुलिस ने ढूंढा

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को ढूंढ लिया है। बताया जाता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है।

मेट्रो पुलिस के डीसीपी राम गोपाल नाइक ने बताया कि मॉल में बम होने की सूचना मिली थी, पूरे मॉल की तलाशी ली गई। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यह हॉक्स काल थी।

हेरोइन व गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

वहीं, उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने स्वरूपनगर, अलीपुर व नरेला थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ व शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने अलीपुर में 332 ग्राम व इब्राहिमपुर में 820 गांजा बरामद के अलावा नरेला में 50 ग्राम हेरोइन पकड़ी।

जिला पुलिस के अधिकारी ने बताया कि थाना स्वरूप नगर क्षेत्र में पुलिस ने इब्राहिमपुर में एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ा, उससे 820 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान शाहिद हुसैन नाथू पुरा के रूप में हुई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।