कांग्रेस ने काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को बनाया दिल्ली का प्रभारी, विधानसभा चुनाव से पहले खरगे ने नियुक्त किए प्रभारी
दिल्ली कांग्रेस में बड़ा बदलाव नए पदाधिकारियों की नियुक्ति। काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया है। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। मीनाक्षी नटराजन समिति की अध्यक्ष होंगी। दिल्ली में कांग्रेस का न तो कोई विधायक है और न ही कोई सांसद। पार्टी विधानसभा चुनाव में इस स्थिति को बदलने की कोशिश करेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) से पहले कांग्रेस ने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल द्वारा रविवार को जारी नियुक्ति।
आदेश में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दीपक बाबरिया को दिल्ली के महासचिव प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर काजी मोहम्मद निजामुद्दीन (Qazi Nizamuddin) को दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी (Delhi AICC In-charge) बनाया गया है।
उम्मीदवारों के चयन के लिए समिति का गठन
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग समिति का भी गठन किया है। मीनाक्षी नटराजन समिति की अध्यक्ष होंगी, जबकि इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।दिल्ली में कांग्रेस का नहीं है कोई सांसद-विधायक
नियुक्ति आदेश में बताया गया है कि एआईसीसी प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी एआईसीसी महासचिव स्क्रीनिंग समिति के पदेन सदस्य होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में संभावित है। फिलहाल दिल्ली में कांग्रेस का न तो कोई विधायक है और न ही कोई सांसद। पार्टी विधानसभा चुनाव में इस स्थिति को बदलने को कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों लगातार कमजोर हो रही कांग्रेस? झारखंड-महाराष्ट्र के नतीजों के बाद उठने लगे कई सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।