Delhi Air Pollution: गुनगुनी धूप और तेज हवा ने दिलाई राहत, प्रदूषण में गिरावट; अगले तीन कैसी रहेगी दिल्ली की हवा?
Delhi Pollution News दिल्ली में रविवार को प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी गई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। किसी भी इलाके की हवा गंभीर श्रेणी में नहीं थी। अगले तीन दिन तक यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई (AQI) 318 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Pollution: दिन भर निकली रही गुनगुनी धूप और चली तेज हवा के कारण रविवार को प्रदूषण के स्तर में खासी गिरावट देखी गई। लोगों ने भी राहत महसूस की और खुलकर सांस ली। दिल्ली के किसी भी इलाके की हवा ''गंभीर'' श्रेणी में नहीं थी। अगले तीन दिन तक कमोबेश यही स्थिति बने रहने के आसार हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा को ''बहुत खराब'' श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 412 यानी ''गंभीर'' श्रेणी में था।
स्विस कंपनी ने कम बताया AQI
वहीं, स्विस कंपनी के ऐप आईक्यू एयर के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 238 रिकॉर्ड किया गया। इस स्तर की हवा को ''खराब'' श्रेणी में रखा जाता है। मौसमी हालात और प्रदूषण से मिली राहत इसी अंक के कहीं ज्यादा समीप दिखी।गंभीर श्रेणी से कम हुई वायु गुणवत्ता
राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक पर हर घंटे अपडेट प्रदान करने वाले सीपीसीबी (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से किसी ने भी रविवार को ''गंभीर'' श्रेणी में एक्यूआई दर्ज नहीं किया, जबकि शनिवार को 20 स्टेशनों पर ''गंभीर'' श्रेणी की वायु गुणवत्ता रिकॉर्ड की गई थी। हवा की गति 10 से 12 बकिमी प्रति घंटे तक रही।
हवा में प्रदूषक तत्व
रविवार को प्रमुख प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर दोपहर तीन बजे 138 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) का अनुमान है कि रविवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का योगदान 18.1 प्रतिशत था। सुबह और शाम के समय शहर में धुंध और धुंध की मोटी परत भी छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई।वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के अनुसार अगले तीन दिन एक्यूआई ''बहुत खराब'' श्रेणी के शुरुआती स्तर पर रह सकता है। जबकि उसके बाद अगले तीन दिन ''बहुत खराब'' से ''गंभीर'' श्रेणी के बीच दर्ज किया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।